Tecno Phantom X को कंपनी के हाई-एंड स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। फोन की सबसे बड़ी खासियत है फोन के दमदार कैमरा फीचर्स। इसके अलावा इस फोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लैस है और कंपनी ने फोन में 8 जीबी तक रैम दी है। टेक्नो फैंटम एक्स स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। Tecno का फोकस अब-तक एंट्री-लेवल या फिर मिड-रेंज स्मार्टफोन पर ही था, लेकिन अब सब-ब्रांड फैंटम के साथ कंपनी अपने पोर्टफॉलियो में कुछ हाई-एंड फोन भी शामिल करने की तैयारी में है, जिसके तहत टेक्नो फैंटम एक्स को पेश किया गया है।
Tecno Phantom X स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर ऑफिशियल रूप से पेश कर दिया गया है। लेकिन फिलहाल कंपनी ने फोन की कीमत और इसकी उपलब्धता संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। माना जा रहा है फोन को अगले महीने से खरीद के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
फोटोग्राफी के लिए Tecno Phantom X स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ इसमें 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। फोन के बैक में क्वाड-एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके साथ फ्रंट कैमरे में डुअल-एलईडी फ्लैश भी मौजूद है।
फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन का डायमेंशन 163.5×73.78×8.72mm है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved