img-fluid

WTC फायनल में हार के बाद कोच रवि शास्त्री ने दिया बयान, कही बड़ी बात

June 25, 2021

 

नई दिल्ली।न्यूजीलैंड (New Zealand) वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) को हराकर टेस्ट की वर्ल्ड चैम्पियन (world champion) बन गई है. कीवी टीम ने 19 साल बाद आईसीसी (ICC) की कोई ट्रॉफी जीती है. उसने इससे पहले 2002 में आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी पर कब्जा किया था. कीवी टीम ने तो आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) का सूखा खत्म कर दिया, लेकिन टीम इंडिया (Team India) का ये इंतजार बढ़ता जा रहा है. वह 2013 के बाद से आईसीसी (ICC) की ट्रॉफी नहीं जीती है. 

टीम इंडिया (Team India) की हार के बाद कोच रवि शास्त्री (Coach Ravi Shastri) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करके न्यूजीलैंड टीम को बधाई दी है. शास्त्री ने लिखा, ‘एक बेहतर टीम ने इन परिस्थितियों में जीत हासिल की. विश्व खिताब के लिए सबसे लंबे इंतजार के बाद योग्य विजेता मिला है. ये एक शानदार उदाहरण है कि बड़ी चीजें इतनी आसानी से नहीं मिलती. न्यूजीलैंड टीम अच्छा खेली.’

मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का निर्धारण एक फाइनल के आधार पर नहीं, बल्कि ‘बेस्ट आफ थ्री फाइनल’ के जरिए होना चाहिए.


कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,‘मैं इसका पक्षधर नहीं हूं कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का निर्धारण एक फाइनल मैच से हो.’उन्होंने कहा, ‘अगर टेस्ट सीरीज है तो तीन टेस्ट से ही पता चलता है कि किस टीम में वापसी की क्षमता है. ऐसा नहीं होता कि दो दिन अच्छा खेलें और फिर आप अचानक अच्छी टेस्ट टीम नहीं हैं. मैं यह नहीं मानता.’

वहीं, जीत के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, ‘यह एक खास अहसास है. मैं विराट और भारतीय टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमारी टीम ने जो खेल दिखाया वह काबिले तारीफ है. यह पहली बार है जब हम वर्ल्ड कप का खिताब जीते हैं. सभी खिलाड़ी तारीफ के लायक हैं. यह लंबे समय तक याद रखा जाएगा.’

Share:

vaccination scam: मुंबई में 2000 से ज्यादा लोगों को लगा दी फर्जी वैक्सीन

Fri Jun 25 , 2021
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में 2 हजार से अधिक लोग फर्जी टीकाकरण रैकेट (fake vaccination racket) में धोखाधड़ी के शिकार हुए। महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि 2053 लोगों को फर्जी टीका लगाया गया। इस पर हाईकोर्ट ने उन लोगों की सेहत को लेकर चिंता जताई जिन्हें फर्जी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved