img-fluid

INDORE : दोपहर में आएगी वैक्सीन, इसलिए आज निगम और ड्राइव इन सेंटरों पर ही लगेंगे टीके

June 24, 2021

आज करीब 40 हजार डोज लगाने का लक्ष्य, कल बढ़ सकती है टीकाकरण केन्द्रों की संख्या
इंदौर।  आज शहर में बहुत ही कम केन्द्रों पर टीकाकरण (Vaccination)  का काम चल रहा है। वैक्सीन (Vaccine) की कमी के कारण शहर में निगम के झोनल कार्यालयों और ड्राइव इन वैक्सीन सेंटरों पर ही टीके लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी कुछ सेंटर बनाए गए हंै। फिलहाल आज 40 हजार टीके लगना हैं। दोपहर में वैक्सीन (Vaccine) आने के बाद कल फिर केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।


कल स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में फिर सवा लाख से अधिक वैक्सीन लगाकर एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। हालांकि कल वैक्सीनेशन केन्द्रों (vaccination centers) की संख्या कम थी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा के मुताबिक आज शहर में मात्र 37 तो ग्रामीण क्षेत्रों में 77 केन्द्रों पर वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा रही है, जिसमें पहले और दूसरे डोज भी शामिल हैं। इंदौर में आज निगम के सभी झोनल कार्यालयों पर वैक्सीन लगाई जाएगी, वहीं ड्राइव इन सेंटर (drive in center) पर आने वाले लोगों को भी टीका लगाया जाएगा। फिलहाल आज 40 हजार वैक्सीन (Vaccine) ही मौजूद हैं, लेकिन दोपहर तक इनके और आने की संभावना है। उसके आधार पर कल के डोज तय किए जाएंगे।

Share:

बंगाली ओवरब्रिज बना मजाक, डिजाइन को लेकर प्रयोग जारी, 24 घंटे चलेगा ट्रैफिक सर्वे

Thu Jun 24 , 2021
इंदौर।  बंगाली ओवरब्रिज (Bengali Overbridge) का काम बीते कुछ दिनों से ठप पड़ा है, क्योंकि जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार अफसर अभी तक डिजाइन (Design) ही तय नहीं कर पाए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिस डिजाइन से ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है उसे त्रुटिपूर्ण बताते हुए मौके पर काम रूकवा दिया है। अब 24 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved