img-fluid

INDORE : 1 टन निकला वैक्सीन का कचरा

June 24, 2021

टीके के रिकॉर्ड के साथ बॉयोवेस्ट के निपटान का भी रिकॉर्ड बनाया
इन्दौर।
वैक्सीनेशन महाभियान (Vaccination campaign) के प्रथम दिन इन्दौर शहर में लगाई गई रिकॉर्ड वैक्सीन (v)  के चलते लगभग 1 टन बॉयोमेडिकल वेस्ट (Biomedical Waste), यानी सिरिंज और खाली वायल के साथ कॉटन आदि इकट्ठा हो गया, जिसका निपटान अलग-अलग श्रेणी के वेस्ट के अनुसार किया गया। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के साथ मिलकर तैयारी कर रखी थी।
महावैक्सीनेशन अभियान के दौरान मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MP Pollution Control Board) द्वारा निकलने वाले बॉयोमेडिकल वेस्ट सिरिंज तथा खाली वैक्सीन की शीशी के कलेक्शन एवं निष्पादन हेतु एक वृहद कार्ययोजना जिला टीकाकरण अधिकारी के साथ मिलकर बनाई गई थी। बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आरके गुप्ता व डॉ. दिलीप वाघेला (Dr. Dilip Vaghela) ने बताया कि महाभियान के प्रथम दिन 21 जून को इन्दौर जिले में करीब 3 लाख लोगों के रिकॉर्ड टीकाकरण के दौरान बड़ी संख्या में सिरिंज तथा खाली वायल 500 से अधिक वैक्सीनेशन सेंटरों पर जमा हुई। उक्त अपशिष्ठों को फोकल पॉइंट कोल्ड चेन सेंटर में लाने के निर्देश सभी वैक्सीनेटर्स को दिए गए थे।


42 पॉइंटों पर जमा वेस्ट एक जगह लाकर नष्ट किया
जिले में 42 फोकल पॉइंट से वाहनों द्वारा उठाया गया वेस्ट, जिसकी मात्रा लाल श्रेणी (सिरिंजस) के तहत 610 किग्रा, नीली श्रेणी (वैक्सीन की खाली शीशी) के तहत 197 किग्रा व पीली श्रेणी (वेस्ट कॉटन) के तहत 53 किलोग्राम व सफेद श्रेणी (निडल्स) 119.6 किग्रा रही, नष्ट किया गया।
इस तरह नष्ट किया वेस्ट
नोडल अधिकारी एसएन पाटिल की निगरानी में उक्त बॉयोमेडिकल वेस्ट को उनकी श्रेणी के अनुसार ही खत्म किया गया। इसमें पीली श्रेणी का इंसीनरेटर में भस्मन किया गया तथा नीली श्रेणी के अपशिष्ठ को विसंक्रमित कर थ्रेशर के माध्यम से प्लास्टिक के टुकड़ों में बदला गया। कांच एवं निडिल्स को विसंक्रमित करने की कार्रवाई की गई।

Share:

MP : बैठक में सुबह प्रवेश के बाद शाम को ही बाहर निकल सकेंगे मंत्री और विधायक

Thu Jun 24 , 2021
प्रदेश में पहली बार भाजपा की ऑनलाइन कार्यसमिति दीनदयाल भवन में विशेष व्यवस्था, शहर के 19 और गांव के 10 पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि होंगे शामिल इन्दौर।  भाजपा (BJP) के नए कार्यसमिति सदस्यों (Working Committee members) और पदाधिकारियों (office bearers) की बैठक (meeting) आज पहली बार ऑनलाइन (online) हो रही है। पूरे प्रदेश के पदाधिकारी और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved