बृहस्पति 19 जून तक मार्गी थे और 20 जून से वक्री हो चुके हैं. इस समय ज्योतिष के दो बड़े ग्रह वक्री हो गए हैं. इस वक्रत्व के बड़े गहरे प्रभाव देश दुनिया और लोगों पर पड़ेंगे. वक्री होने से संतान और विवाह पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा.
बृहस्पति इस समय कुम्भ राशि में विद्यमान हैं. बृहस्पति 19 जून तक मार्गी थे और 20 जून से वक्री हो चुके हैं. इस समय ज्योतिष के दो बड़े ग्रह वक्री हो गए हैं. इस वक्रत्व के बड़े गहरे प्रभाव देश दुनिया और लोगों पर पड़ेंगे. वक्री होने से संतान (children) और विवाह (marriage) पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा.
संतान सम्बन्धी मामलों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?
जिन लोगों को संतान नहीं हो पा रही थी, उनके संतान के योग मजबूत होते जाएंगे. जो लोग संतान के लिए परेशान थे, उनकी चिंताएं कम होंगी. मेष, मिथुन, तुला, धनु, कुम्भ और मीन राशि वालों के लिए संतान सम्बन्धी समस्याओं का हल निकलेगा. वृष, कन्या, वृश्चिक, मकर और मीन राशि वालों के लिए संतान योग भी बन जाएगा.
विवाह सम्बन्धी मामलों पर इसका क्या असर होगा?
वैवाहिक जीवन में थोड़ी समस्याएं बढ़ेंगी. हालांकि बहुत सारे अविवाहित लोगों विवाह भी तय हो जाएगा. मेष, सिंह, धनु, कर्क, वृश्चिक, मीन, मकर और कुम्भ राशि के लोगों के विवाह लिए उत्तम समय है. कर्क और मकर राशि के लोगों लिए विवाह (marriage) के काफी मजबूत योग बनेंगे.
देश दुनिया पर इस परिवर्तन का क्या प्रभाव होगा?
देश दुनिया में छाई हुई अस्थिरता कम होगी. भारत में जनता की स्थितियां बेहतर होती जाएंगी. रोगों और राजनीति की समस्यायें कम होती जाएंगी. भारत की आर्थिक स्थिति (economic condition) में भी सुधार होगा. धर्म स्थान का निर्माण और धर्म की स्थिति मजबूत होगी.
अलग-अलग राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?
मेष- करियर और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा
वृष- स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति का ध्यान रखें
मिथुन- पारिवारिक समस्याएँ परेशान कर सकती हैं
कर्क- विवाह और अच्छे स्वास्थ्य की स्थितियां बनेंगी
सिंह- संतान के साथ संबंधों का ध्यान दें
कन्या- जीवन में बड़े परिवर्तन का योग है
तुला- संपत्ति और करियर का लाभ हो सकता है
वृश्चिक- करियर में बड़ा नुक्सान हो सकता है
धनु- स्थान परिवर्तन के लिए तैयार रहें
मकर- कोई भी निर्णय लेने में जल्दबाज़ी से बचें
कुम्भ- स्वास्थ्य और मन का ध्यान रखें
मीन- समस्याओं से एकदम से राहत मिलेगी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved