नई दिल्ली। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज जून के महीने में 13वीं बार फिर पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमत में बढ़ोतरी कर दी। पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमत में आज की गई बढ़ोतरी 2021 में की गई साल की 55वीं बढ़ोतरी है। आज पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 24 से 28 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। डीजल की कीमत में प्रति लीटर 6 से 9 पैसे का इजाफा किया गया है। आज की बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल का दाम बढ़कर 97.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 88.30 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
इस महीने राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में अभी तक प्रति लीटर 3.53 रुपये की और डीजल की कीमत में 3.15 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।
आज की बढ़ोतरी के बाद देश में सबसे महंगा पेट्रोल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर(Anuppur) में बिक रहा है। यहां पेट्रोल की कीमत बढ़कर 109.11 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डीजल यहां 99.89 रुपये के भाव पर बिक रहा है। इसी तरह राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर में आज की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 108.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 101.64 रुपये प्रति लीटर हो गई है। राजस्थान के ही हनुमान गढ़ में पेट्रोल 108.22 रुपये और डीजल 99.97 रुपये के भाव पर बिक रहा है।
आज की बढ़ोतरी के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 103.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.79 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। कोलकाता में डीजल की कीमत बढ़ कर 97.63 रुपये और डीजल की कीमत प्रति लीटर 91.15 रुपये हो गई है। इसी तरह चेन्नई में आज पेट्रोल 98.88 रुपये प्रति लीटर के भाव पर और डीजल 92.89 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। बेंगलुरु में आज पेट्रोल 101 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर 10.03 रुपये के भाव पर बिक रहा है, जबकि डीजल 93.61 रुपये के स्तर पर बिक रहा है।
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा आज की गई बढ़ोतरी के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 105.99 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है, वहीं डीजल 97 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 94.95 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 88.71 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। इसी तरह बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 99.80 रुपये प्रति लीटर हो गई, वहीं डीजल 93.63 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। इसी तरह झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 93.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.20 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज पेट्रोल 105 रुपये का स्तर पार करके 105.08 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है, वहीं डीजल 98.10 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
आज पेट्रोल के दाम में हुए इजाफे के बाद साल 2021 में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में अभी तक प्रति लीटर 13.79 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं डीजल की कीमत में भी इस साल अभी तक प्रति लीटर 14.18 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। एक जनवरी को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83.97 रुपये प्रति लीटर थी, जो अब 13.79 रुपये की छलांग के साथ आज 97.76 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह एक जनवरी को राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 74.12 रुपये प्रति लीटर थी जो अब 14.18 रुपये की तेजी के साथ 88.23 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
इसके पहले मई के महीने में ही 16 बार और जून के महीने में 13 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने के कारण चार मई से अभी तक के 51 दिनों कुल 29 बार की बढ़ोतरी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 7.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.47 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है।
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इस साल अभी तक 55 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं। वहीं इसकी कीमत में सिर्फ चार बार मामूली कटौती की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जनवरी के महीने में 10 बार, फरवरी के महीने में 16 बार, मई के महीने 16 बार और जून के महीने में 13 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। वहीं मार्च में तीन बार और अप्रैल में एक बार पेट्रोल व डीजल की कीमत में मामूली कमी की गई थी।
फरवरी के महीने में 27 फरवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी करने के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के बावजूद 65 दिन तक कोई बढ़ोतरी नहीं की थी। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद चार मई को 66 दिन के अंतराल पर पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई। चार मई को हुई बढ़ोतरी को मिलाकर अभी तक सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 51 दिनों में 29 बार डीजल और पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी कर चुकी हैं।
माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस तरह से कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है, उसके कारण भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में इसी महीने अभी एक से डेढ़ रुपये प्रति लीटर तक और बढ़ोतरी हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गई है, जबकि फरवरी में इसकी कीमत 61 डॉलर प्रति बैरल हुआ करती थी।