• img-fluid

    फर्जी शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन गैंग गिरफ्तार

  • June 23, 2021

    पन्‍ना । पन्ना पुलिस (Panna Police)  द्वारा फर्जी शादी रचाने के बाद घर से जेवरात लूटकर ले जाने वाली लुटेरी दुल्हन गैंग (robbery dulhan gang) का पर्दाफाश किया जिसमें गैंग के सदस्यों सहित कुछ चोरी की बारदातों में शामिल 10 आरोपितों को गिरफ्तार हुए है।
    बुधवार को एसपी पन्ना धर्मराज मीना द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया गया कि 20 जून को फरियादी पुरषोत्तम पटैरिया पुत्र सुक्कन पटैरिया उम्र 33 साल निवासी बड़खेरा थाना कोतवाली पन्ना जिला पन्ना ने थाना कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट किया कि मेरी रिश्तेदारी ग्राम टीला जिला टीकमगढ़ तरफ है जहाँ मेरा आना जाना लगा रहता है पिछले साल ग्राम टीला के रहने वाले मेरी पहचान के एक व्यक्ति और महिला ने मेरी शादी एक लड़की से करवाई थी। शादी के बाद वह लड़की मेरे साथ पांच दिन रूकी और छठवें दिन मेरे घर का जेवरात एवं नगदी रूपये लेकर घर से भाग गयी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में धोखाधड़ी एवं छलकपट से आर्थिक हानि पहुँचाने के आशय से गैंग बनाकर मिथ्या विवाह करने पर से तीन आरोपितों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।



    थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरुण कुमार सोनी द्वारा उक्त घटना के बारे में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए।
    थाना प्रभारी कोतवाली को 23 जून को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि फर्जी तरीके से शादियाँ कराकर लोगो के घर से जेवरात एवं नगदी लेकर फरार होने के साथ ही नकबजनी की घटनाओ में शामिल होने वाले गैंग के सदस्य पन्ना के धाम मोहल्ला में 1 घर में छिपे बैठे हैं एवं चोरी के माल के बँटवारा के संबंध में बातचीत कर रहे है।
    तत्काल पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान धाम मोहल्ला पन्ना में जाकर देखा गया जो एक मकान में 8 पुरुष और 2 महिलायें मिली जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर पूँछताछ किये जाने पर 1 पुरुष और 2 महिलाओं द्वारा मिथ्या शादी रचाकर दूल्हे के घर से कीमती जेवरात एवं नगदी पैसा चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा गया।
    पुलिस हिरासत में ली गई 1 महिला द्वारा पूँछताछ पर इन घटनाओं की मास्टरमाइंड होना बताया गया, उक्त महिला द्वारा अपने साथ पुलिस हिरासत में लिये गये 1 महिला एवं 03 पुरुष के अलावा अन्य 02 महिलाओं सहित 01 पुरुष के साथ मिलकर ऐसी ही अन्य घटनायें करना स्‍वीकार किया।
    पुलिस इनके कब्जे से 1 नग अवैध 315 बोर का देशी कट्टा, 1 कारतूस, 05 किलो चाँदी एवं सोने के जेवरात वजनी करीब 160 ग्राम, 1 लैपटॉप, 1 प्रिन्टर कुल मशरूका कीमती करीब 14 लाख 25 हजार रूपये के जब्‍त्‍ किये गये। मामले के अन्य फरार आरोपितों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। आरोपितों से पूँछताछ पर पन्ना जिले के अलावा टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर एवं म.प्र. के बाहर अन्य राज्यों में मिथ्या शादी कर कीमती जेवरात एवं नगदी रूपये लेकर भागने की अन्य घटनाओं में शामिल होने की वारदातो के खुलासा होने की संभावना है।

    Share:

    MP :कपड़े पहनने तक की नहीं दी मोहलत, गालियां देते हुए युवती को थाने ले आई पुलिस

    Wed Jun 23 , 2021
    मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के रीवा (Reva)में ख़ाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आधी रात एक युवती को अर्धनग्न हालत में डॉयल 100 वाहन में बैठकर जलील किया. उसे जातिसूचक गंदी गालियां दी और सरेआम बेइज्जत किया. लड़की गिड़गिड़ाती रही लेकिन पुलिस को उस पर रहम नहीं आया. इतना ही नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved