• img-fluid

    उज्जैन पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी आयकर आयुक्त

  • June 23, 2021

    उज्जैन। माधव नगर थाना पुलिस (Madhav Nagar Police Station) ने एक शिकायत के बाद इंदौर के बदमाश को हिरासत में लिया है। आश्चर्यजनक बात यह है कि बदमाश के कब्जे से जप्त की गई इनोवा कार पर आयकर आयुक्त इंदौर (Commissioner of Income Tax Indore) की प्लेट लगी हुई थी। पूछताछ में सामने आया कि बदमाश ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए खुद को आयकर आयुक्त बताता था। मक्सी रोड स्थित कैसरबाग में रहने वाले सत्यनारायण सोलंकी को पीडब्ल्यूडी विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले इंदौर के बदमाश दीपक बैरवा निवासी इंदौर को पुलिस ने हिरासत में लिया है।



    आरोपित ने पुलिस पर रौब झाड़ने का प्रयास भी किया था, लेकिन जब उसकी सच्चाई सामने आई तो वह पुलिस के हाथ जोड़ने लगा। आरोपित इंदौर से इनोवा कार क्रमांक एमपी 09 टीबी 0151 में बैठकर उज्जैन आता था। कार के आगे आयकर आयुक्त इंदौर की प्लेट लगी हुई थी। उसने सत्यनारायण सोलंकी को भी यही झांसा दिया था।
    फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी हुई है। दो लाख रुपए मांगे सत्यनारायण सोलंकी पुत्र बनेसिंह सोलंकी निवासी केसर बाग कॉलोनी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे नौकरी का झांसा देकर इंदौर का एक बदमाश ठगी की वारदात कर रहा है। योजना बनाकर पुलिस ने आरोपित को धर दबोचा। सत्यनारायण सोलंकी ने पुलिस को बताया कि सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपित उससे दो लाख रुपए की मांग की थी। जिसकी पहली किस्त के रूप में 1 लाख दस हजार रुपए वह ले चुका था। थाने में की शिकायत प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपित द्वारा अपनी कार में आयकर विभाग इंदौर की प्लेट लगाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था।



    शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपित जब भी उससे मिलने के लिए उक्त कार में ही आता था। उसके पास आयकर विभाग की कुछ फाइलें भी रखी हुई रहती थी, किंतु सत्यनारायण को उस पर शंका हो गई। जिसके बाद माधव नगर थाने में इसकी शिकायत की।
    इनका कहना है शिकायत के बाद आरोपित को हिरासत में लिया गया है। आरोपी फर्जी तरीके से खुद को आयकर आयुक्त बताकर सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था। उसके कब्जे से एक कार भी बरामद की गई है।

    Share:

    गोल्डन बाबा को अपने लिए मिला सोने का मास्क

    Wed Jun 23 , 2021
    कानपुर । अब ‘यूपी के बप्पी लाहिड़ी’ के नाम से मशहूर कानपुर (Kanpur)का यह शख्स खुद के लिए सोने के बने मास्क(Golden mask) को लेकर चर्चा में है। मनोज सेंगर(Manoj Sengar), जिन्हें ‘मनोजानंद महाराज’ के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने सोने का मास्क बनवाने के लिए पांच लाख रुपये खर्च किए हैं। उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved