चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के ऊर्जा मंत्री वी सेंथिल बालाजी ने राज्य में हो रही बिजली कटौती पर अजीब बयान दिया है. उन्होंने बार-बार बत्ती गुल होने के लिए गिलहरियों को जिम्मेदार ठहराया है. मंत्री के मुताबिक बिजली के तारों पर गिलहरियों (squirrels) के चलने के कारण राज्य में बार-बार बिजली गुल हो रही है.
सोशल मीडिया पर मंत्री की फजीहत
तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री (energy minister) वी सेंथिल बालाजी बत्ती गुल होने के पीछे गिलहरी कनेक्शन बताए जाने के बाद सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया. बालाजी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘कई स्थानों पर गिलहरियों के तारों पर चलने के कारण बिजली गुल होती है क्योंकि गिलहरी के चलने से दो तार एक-दूसरे से टकरा जाते हैं.’
‘एआईएडीएमके सरकार भी जिम्मेदार’
इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर कई अन्य लोगों ने भी मंत्री को निशाने पर लिया और उनके इस तर्क पर सवाल खड़े किए. पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री ने पिछली एआईएडीएमके सरकार पर भी रखरखाव कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए इसे भी बिजली गुल होने का कारण बताया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved