- इंदौर को रोजाना 1 लाख डोज देने की मांग मुख्यमंत्री से भी की…
- नम्बर वन आने पर इंदौरियों को दी बधाई
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि इंदौर (Indore) को नम्बर वन रहने की आदत हो गई है। स्वच्छता के बाद अब वैक्सीनेशन (Vaccination) में भी पूरे देश में इंदौर (Indore) ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। इसके लिए नागरिकों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों और सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई भी दी। प्रभारी मंत्री (minister) तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silavat)ने इंदौर को रोजाना 1 लाख वैक्सीन (vaccine) डोज उपलब्ध करवाने की मांग भी मुख्यमंत्री चौहान से की।
आज भी 600 से ज्यादा सेंटरों पर सवा लाख से अधिक वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है और सुबह से कई केन्द्रों पर अच्छी-खासी भीड़ नजर भी आई। शासन ने 2 लाख से अधिक वैक्सीन के डोज इंदौर संभाग के लिए और उपलब्ध करवाए, जिनमें से 98 हजार डोज इंदौर को मिले हैं और पहले के बचे हुए 60 हजार से अधिक डोज भी हैं, जिसके चलते आज 1 लाख से अधिक को वैक्सीन लगाई जाएगी। ड्राइव इन सेंटरों के साथ-साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बने सेेंटरों पर आज शाम तक वैक्सीनेशन चलेगा। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) के मुताबिक आज के वैक्सीनेशन के लिए भी व्यापक तैयारियां की गई हैं। वहीं दूसरी तरफ कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भोपाल जाकर मुलाकात की और 21 जुलाई को बनाए रिकॉर्ड की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने भी उसके बाद वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए इंदौर के प्र्रशासन, निगम सहित सभी जनप्रतिनिधियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।