img-fluid

MP में कोरोना के 65 नये मामले, 20 लोगों की मौत

June 23, 2021
भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब यह संख्या 100 से नीचे पहुंच गई है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 65 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 20 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 89 हजार, 415 और मृतकों की संख्या 8,806 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में भोपाल-13, इंदौर-15 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम नये मरीज मिले हैं, जबकि राज्य के 31 जिले ऐसे भी हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।
बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 64,415 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 65 पॉजिटिव और 64,350 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 230 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.1 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,89,350 से बढ़कर 7,89,415 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 1,52,776, भोपाल-1,23,045, ग्वालियर-53,054, जबलपुर-50,545, उज्जैन-18,882, रतलाम+17,821, सागर-16,538, रीवा-16,426, खरगौन-13,947, बैतूल-12,851, धार-12,515, शिवपुरी-12,384, सतना-11,960, विदिशा-11,907, नरसिंहपुर-11,190, होशंगाबाद-10,664, सीहोर-10,128, शहडोल-10,079, कटनी-9362, सीधी-9219, अनूपपुर-9228, रायसेन-9215, बालाघाट-9078, सिंगरौली-8786, मंदसौर-8632, राजगढ़-8649, बड़वानी-8346, मुरैना-8229, दमोह-8086, नीमच-7911, देवास-7723, झाबुआ-7683, छतरपुर-7596, पन्ना-7311, दतिया-6950, टीकमगढ़-6855, सिवनी-6763, छिंदवाड़ा-6728, शाजापुर-6342, उमरिया-6287, मंडला-5184, गुना-5128, हरदा-5044, डिंडौरी-4616, खंडवा-4040, श्योपुर-3998, निवाड़ी-3701, अशोकनगर-3655, अलीराजपुर-3499, आगरमालवा-3299, भिण्ड-2992 और बुरहानपुर-2568 मरीज शामिल हैं।

राज्य में आज कोरोना से 20 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में रतलाम के चार, राजगढ़ के तीन, ग्वालियर, सागर, बैतूल, सीहोर के दो-दो तथा इंदौर, जबलपुर, विदिशा, दमोह और श्योपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 8786 से बढ़कर 8806 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 1377, भोपाल 972, ग्वालियर-630, जबलपुर-658, उज्जैन-172, रतलाम-356, खरगौन-238, सागर-366, रीवा-155, बैतूल-242, धार-130, होशंगाबाद-99, शिवपुरी-125, विदिशा-223, नरसिंहपुर-81, सतना-133, सीहोर-62, शहडोल-118, कटनी-117, सीधी-87, अनूपपुर-89, रायसेन-193, बालाघाट-64, सिंगरौली-81, मंदसौर-84, राजगढ़-157, बड़वानी-89, मुरैना-92, दमोह-176, नीमच-84, देवास-51, झाबुआ-62, छतरपुर-91, पन्ना-62, दतिया-78, टीकमगढ़-110, सिवनी-28, छिंदवाड़ा-120, शाजापुर-64, उमरिया-63, मंडला-23, गुना-44, हरदा-95, डिंडौरी-29, खंडवा-94, श्योपुर-77, निवाड़ी-48, अशोकनगर-38, अलीराजपुर-47, आगरमालवा-61, भिण्ड-32 और बुरहानपुर-39 व्यक्ति शामिल है।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 7,78,902 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 318 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 1,707 हैं।

 

Share:

पाकिस्तान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5

Wed Jun 23 , 2021
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। आज सुबह छह बजकर 39 मिनट के आस-पास इस्लामाबाद के 146 किलोमीटर डब्ल्यूएसडब्ल्यू में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 थी। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने इस भूकंप की जानकारी दी।
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved