img-fluid

Vaccination महाभियान के पहले दिन लोगों ने उत्साह से कराया Vaccination

June 22, 2021

  • शासकीय अस्पताल सहित निजी संस्थानों ने भी सेंटर बनाकर शहरवासियों का किया टीकाकरण
  • युवा और वृद्धों की लगी रही शाम तक भीड़

उज्जैन। कोरोना महामारी से निपटने को लेकर कल टीकाकरण महाभियान की शुरुआत हुई जिसमें पहले बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीनेशन कराने में रुचि दिखाई। शासकीय संस्थाओं सहित निजी संस्थानों ने भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगाए।

  • कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी क्रम में बोहरा समाज ने भी टीकाकरण अभियान में अपनी भूमिका निभाई। गोन्सा दरवाजा स्थित बुरहानी हॉल में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बोहरा समाज के साथ-साथ सभी वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। जिन लोगों को अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगा, उन्हें पहला डोज लगाया गया और जिन्हें पहला डोज लग चुका है, उन्हें गाईड लाईन अनुसार 84 दिन पूरे होने पर दूसरा टीका लगाया गया। कलेक्टर आशीष सिंह, निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल जब वैक्सीन कैंप का निरीक्षण किया। आमिल साहब शेख मुस्तफा भाई गोधरा वाला ने उनका स्वागत किया। उपरोक्त जानकारी बोहरा समाज के पीआरओ शेख अली असगर मोअय्यदी ने दी।
  • व्यापार महासंघ द्वारा सूर्यसागर दिगम्बर जैन स्कूल बम्बाखाना में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संंचालक एवं कर्मचारियों के लिए टीकाकरण महोत्सव मनाया गया जहाँ अब तक 1550 से अधिक लोगो का टीकाकरण किया जा चुका है। टीकाकरण महोत्सव के केम्प में वेक्सीनेटर रीना मालवीय, वेरिफायर नरेंद्र देवड़ा, आंगन वाड़ी कार्यकर्ता धनकुंवर पंवार का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर बम्बाखाना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष पं वरुण शर्मा, विजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
  • कोविड वैक्सिनेशन महा अभियान में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जज्बा सोशल फाउंडेशन ने यूनानी दवाखाना लोहे का पुल पर अपनी सेवाएं दी। नईम खान ने बताया कि संस्था द्वारा सेंटर पर वैक्सीनेशन के लिए आने वालों को मास्क वितरित किए गए।
  • कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम की नोडल ऑफिसर डॉ. कल्याणी पांडेय विशेष रूप से उपस्थित थी। इसी तरह कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को घटिया तहसील के ग्राम कदवाली के टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर सरपंच ने बताया कि दोपहर तक 138 लोगों ने टीका लगाया है इस केंद्र का लक्ष्य 200 टीके लगाने का था। दोपहर में ही लक्ष्य 138 टीके लगा चुके थे। इस अवसर पर एसडीएम गोविंद दुबे, सरपंच सत्येंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बोरमूंडला, दिनेश लाला कदवाली मौजूद थे।
    उम्मीद पब्लिक स्कूल को वैक्सीन सेंटर बनाया गया। जहां वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। विलास उपाध्याय, मदीना मस्जिद के इमाम मोहम्मद अली आदि ने मुस्लिम समाज के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सैयद मकसूद अली उपस्थित रहे। इस दौरान अमजद खान, समाजसेवी फहीम सिकंदर, निजाम हाशमी आदि ने गली-गली, मोहल्ले जाकर प्रचार किया तथा जागरूकता अभियान को सफल बनाया।

Share:

कोरोना के मामलों पर झूठ बोल रहा उत्तर कोरिया? WHO के सामने किया ये दावा

Tue Jun 22 , 2021
सियोल: चीन के पड़ोसी उत्तर कोरिया ने कोरोना के मामलों को लेकर अजीबोगरीब दावा किया है. उत्तर कोरिया ने डब्लूएचओ से कहा है कि देश में कोरोना का एक भी केस नहीं है. कोविड-19 का एक भी मामला नहीं उत्तर कोरिया का कहना है कि देश में कोविड-19 का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved