नागदा। कोविड टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ आदर्श टीकाकरण केंद्र डे केयर सेंटर श्रीराम कॉलोनी में केंद्रीय मंत्री डॉ. थावरचंद गेहलोत ने दीप प्रज्वलित कर किया।
श्री गेहलोत ने आम जनता से टीकाकरण की अपील करते हुए कहा कि देश मे करोड़ों व्यक्तियों को टीका लग चुका है। देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं सभी मंत्रीगण यह टीका लगा चुके हैं। अत: टीके के बारे किसी अफवाह पर ध्यान न दे टीका पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए बताया कि वो और उनकी पत्नी को टीका लगा था इसलिए वो कोरोना से सुरक्षित रहे जबकि उनके परिवार मे अधिकांश सदस्यों को कोरोना संक्रमण हुआ था। टीकाकरण महाअभियान मे प्रथम दिव्यांगजनों को टीका लगाया गया.स्नेह के पंकज मारु ने बताया कि दिव्यांगों मे टीकाकरण को प्रोत्साहित करने के लिए वाइस आफ स्पेशल एबल पीपुल्स संस्था ने ऐसी 500 राशन किट भेंट देने की घोषणा की थी, इसका शुभारंभ भी केंद्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने दिव्यांगों को किट वितरित करके किया। इस अवसर पर सुल्तान सिंह शेखावत, दिलीपसिंह शेखावत, लाल सिंह राणावत, डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, विमला चौहान, साधना जैन, सीएम अतुल, धर्मेश जायसवाल, गोपाल यादव आदि उपस्थित थे। संचालन डिप्टी डायरेक्टर डॉ. संजीव कुमरावत ने किया। आभार बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी ने माना, भविष्य कुमार खोब्रागड़े सीएमओ नपा एवं तहसीलदार आशीष खरे उपस्थित थे।
प्रशासन की मेहनत रंग लाई
ब्लॉक में 16250 टीके लगाए जाने के लक्ष्य से कहीं ज्यादा 22475 यानि 138 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की। इसी प्रकार नागदा अनुभाग ने 8000 लक्ष्य के विरूद्ध 10,624 यानि 133 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की। खाचरौद अनुभाग ने 8250 लक्ष्य के विरुद्ध 11 851 यानि 143 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की। नागदा अनुभाग मे बद्रीविशाल मंदिर ने सर्वाधिक 515 व्यक्तियों का टीकाकरण किया। प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों के चलते टीकाकरण के लिए भारी उत्साह देखने को मिला। एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, सीएमओ भविष्य कुमार, तहसीलदार आशीष खरे एवं अपर तहसीलदार अन्नू जैन ने महाअभियान को सफल बनाने के लिये सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved