img-fluid

IAS Jangid ने सरकार को भेजा जवाब

June 22, 2021

  • अगले कुछ दिनों में हो सकती है कार्रवाई

भोपाल। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ (Lokesh Kumar Jangid) ने वरिष्ठ अधिकारी का फोनटेप (Phonetape) मामले में अपना जवाब सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration) को भेज दिया है। जिसमें बताया है कि उन्होंने फोन ऑटो टेप (Phone auto Tape) पर था। उन्होंने रिकॉर्ड (Record) नहीं किया है। साथ ही तर्क दिया कि वरिष्ठ अफसरों के निर्देश के पालन के लिए आमतौर पर फोन टेप (Phone Tape) करते हैं। मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि नोटिस का जवाब मिलने पर फोन टेप मामले में जांगिड़ (Jangid) पर अगले कुछ दिनों के भीतर एक्शन लिया जा सकता है। उन्हें सरकार ने नोटिस भेजकर अफसरों की चैट (Chat) वायरल करने के मामले में जवाब मांगा था।
हालांकि धमकी मामले में अभी भोपाल पुलिस न जांगिड़ को सुरक्षा दे पाई है और न ही धमकी देने वाले आरोपी तक पहुंच पाई है। पुलिस अभी तक इस मामले में कुछ भी जानकारी नहीं जुटा पाई है। पुलिस (Police) ने अभी तक सिग्नल से डाटा रिकवर (Data Recover) करने के लिए गृह विभाग केा पत्र भी नहीं लिखा है। इधर सूत्रों का कहना है कि पुलिस जांगिड़ (Jangid)  मामले में सिग्नल से डाटा रिकवर (Data Recover) करने तक कार्रवाई नहीं करेगी। जल्द ही यह मामला ठंडा हो जाएगा।

जांगिड़ ने मांगी है प्रतिनियुक्ति
बड़वानी से हटने के बाद जांगिड़ ने 5 साल तक प्रतिनियुक्त पर जाने के लिए आवेदन किया है। हालांकि शासन ने जांगिड़ के आवेदन पर कुछ कार्रवाई नहीं की है। न ही निरस्त किया है और ही मंजूरी दी है। मंत्रालय सूत्रों से खबर है कि नोटिस का जवाब मिलने के बाद जांगिड़ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है या फिर उन्हें प्रतिनियुक्ति पर जाने की मंजूरी मिल सकती है।

Share:

आयुर्वेदिक Doctor ने छात्रा से दो साल तक की हैवानियत

Tue Jun 22 , 2021
विरोध करने पर शादी का झांसा देकर चुप करा देता था आरोपी भोपाल। कॉलेज (College) में एडमीशन के लिए भोपाल (Bhopal) से इंदौर (Indore) गई छात्रा की पहचान वहां पर आयुर्वेदिक डॉक्टर (Ayurvedic Doctor) से हो गई। इसके बाद दोनों की फेसबुक (Facebook) पर दोस्ती हुई, नजदीकी बढऩे पर डॉक्टर (Doctor) ने शादी का झांसा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved