• img-fluid

    सर्वर डाउन नहीं होता तो इंदौर 3 लाख का आंकड़ा पार कर जाता

  • June 22, 2021

    सुबह शुरुआत में ही आधे से एक घंटा खराब हुआ तो दोपहर में भी कई बार लिंक जाती रही
    इन्दौर।  इंदौर (Indore)  ने एक बार फिर साबित कर दिया कि लक्ष्य कितना भी मुश्किल हो, लेकिन अगर इंदौरी ठान लें तो लक्ष्य हासिल करके ही रहते हैं। स्वच्छता अभियान (Cleanliness Campaign) में चार बार बाजी मारने के बाद कल वैक्सीनेशन (Vaccination) के रिकॉर्ड को लेकर भी इंदौरियों ने जागरूकता का परिचय दिया। हालांकि सुबह सर्वर से कनेक्ट नहीं होने के कारण कई केन्द्रों पर टीकाकरण रुका तो दोपहर में भी कई केन्द्रों से सर्वर (Server) स्लो होने की शिकायतें आती रहीं, नहीं तो इंदौर 3 लाख का आंकड़ा पार कर जाता।
    इंदौर (Indore)  के लिए कोविशील्ड के 2 लाख 60 हजार तो कोवैक्सीन के 40 हजार डोज प्राप्त हुए थे। हालांकि टारगेट 2 लाख वैक्सीन (Vaccine) लगाने का रखा गया था, लेकिन कल रात 10 बजे तक 2 लाख 22 हजार 813 लोगों को टीका लगाया जा चुका था। सुबह 8 बजे वैक्सीनेशन (Vaccination)  शुरू होना था, लेकिन रजिस्ट्रेशन के चक्कर में कई सेंटरों पर देरी से काम शुरू हुआ। इसमें कहीं-कहीं आधे से पौन घंटे तक की देरी हुई। दिन में भी अधिकांश केन्द्रों पर रजिस्ट्रेशन नहीं होने की शिकायतें आती रहीं। दरअसल एक साथ इतनी बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन होने के कारण सर्वर स्लो हो गया तो जहां नेटवर्क की प्रॉब्लम थी वहां काफी मशक्कत करना पड़ी। जैसे-जैसे शहर में आंकड़े बढ़ते जा रहे थे, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सभी डोज पहुंचाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन रात 10 बजे तक ही वैक्सीनेशन (Vaccination) हुआ। वैसे 7 बजे बाद से केन्द्रों पर संख्या कम होने लगी थी, फिर भी ऑफिस और अपने काम-धंधे से लौटे लोग टीका लगवाने पहुंचे।


    खजराना के मुस्लिम क्षेत्र में 86 प्रतिशत लोगों ने लगवाया टीका
    खजराना क्षेत्र में 4 स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र बनाए गए थे। प्रत्येक को पांच-पांच सौ वैक्सीन दी गई थीं। मंडल अध्यक्ष इम्तियाज मेमन ने बताया कि इनमें दरगाह मैदान के केन्द्र पर 384, जीनत स्कूल में 417, अशरफी नगर में 441 और बड़ा मदरसा चौराहे के केन्द्र पर 476 लोगों ने वैक्सीन (Vaccine) लगवाई। चारों केन्द्रों को मिलाकर 85.9 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ।


    125 फीसदी वैक्सीनेशन के साथ इंदौर संभाग भी रहा अव्वल
    जिले ने तो सफलता के कीर्तिमान बनाए, वहीं पूरा इंदौर संभाग भी 125 फीसदी वैक्सीनेशन (Vaccination) कर अव्वल रहा है। इंदौर संभाग का लक्ष्य 3 लाख 11 हजार वैक्सीन (Vaccine) लगाने का था, जिसके बदले 3 लाख 88 हजार 401 लोगों को डोज लगाए गए। इंदौर के साथ अन्य जिलों का भी प्रदर्शन लाजवाब रहा। इंदौर ने तो जहां 2 लाख के बदले 2 लाख 22813 डोज लगाए, तो आलीराजपुर ने 138 प्रतिशत, बड़वानी ने 135, बुरहानपुर ने 158, धारा ने 142, झाबुआ ने 135, खंडवा ने तो 208 और खरगोन ने 124 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर संभाग इंदौर संभाग की तुलना में पीछे ही रहे। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा भी लगातार वैक्सीनेशन (Vaccination)  अभियान को तेज करने में जुटे रहे। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों और अन्य जिलों में पिछले दिनों उन्होंने लगातार दौरे कर वैक्सीनेशन (Vaccination)  को बढ़वाया, जिसके परिणाम स्वरूप पूरे संभाग में ही लक्ष्य से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संभावित तीसरी लहर से वैक्सीनेशन (Vaccination)  ही बचाएगा। पूरे मध्यप्रदेश में 16 लाख से अधिक डोज 24 घंटे में लगाए जा चुके हैं। चूंकि आज मंगलवार होने के कारण सामान्य टीकाकरण होता है, इसलिए अवकाश रखा गया है। इसके बाद फिर टीकाकरण किया जाएगा।

    इंदौर की जनता बधाई की हकदार है। वह अगर सहयोग नहीं करती तो इतना बड़ा रिकॉर्ड हम नहीं बना पाते। ये हमारी कामयाबी है कि लोगों ने कोरोना को भगाने के अभियान में सरकार और प्रशासन का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है। मैं इंदौर की जनता का आभार प्रकट करता हूं।  –  तुलसी सिलावट, कोविड प्रभारी एवं मंत्री

    इसका श्रेय पहले जनता और जनप्रतिनिधियों तथा धार्मिक,सामाजिक संगठनों को जाता है। प्रशासनिक टीम ने जिस तरह से काम किया, उसने इंदौर का नाम देश में आगे करके रख दिया। जो ब्लूप्रिंट हम लोगों ने प्रशासन के साथ तैयार किया था, हूबहू उस पर ही काम हुआ।
    -शंकर लालवानी, सांसद

    प्रशासनिक टीम का एक-एक व्यक्ति जहां अपनी कत्र्तव्यनिष्ठा दिखा रहा था, वहीं जनप्रतिनिधियों ने सहयोग की मिसाल कायम की। पहली बार धर्मगुरुओं ने भी आगे बढक़र पहल की, जिसके चलते मुस्लिम क्षेत्रों में भी लोगों ने आगे बढक़र वैक्सीनेशन अभियान में हिस्सा लिया।
    – मनीषसिंह, कलेक्टर, इंदौर

    Share:

    प्रशांत किशोर बोले- भाजपा को टक्कर नहीं दे सकता तीसरा या चौथा मोर्चा

    Tue Jun 22 , 2021
    नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार से 15 दिनों के भीतर दो बार मुलाकात करने को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के तीसरा मोर्चा बनाने को लेकर अटकलें जारी हैं। इस बीच प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि तीसरा या चौथा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को टक्कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved