नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine) कोवैक्सिन (covaxin) के असरदार है कि नहीं इस चिंता के बीच हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक(Bharat Biotech), भारत में निर्मित COVID-19 वैक्सीन के निर्माता, ने देश के शीर्ष दवा नियामक DCGI को चरण 3 परीक्षण डेटा शेयर किया है।
सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि भारत बायोटेक(Bharat Biotech) ने कोवैक्सिन (covaxin) के तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के आंकड़े ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया Drugs Controller General of India (DCGI) को सौंपे हैं। कोवैक्सीन भारत का एकमात्र स्वदेशी रूप से विकसित COVID-19 वैक्सीन है, जो देश में वायरल संक्रमण के खिलाफ लोगों को टीका लगाने के लिए उपयोग किए जा रहे तीन टीकों में से एक है।
वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल को जारी करने में देरी को लेकर हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता की तीखी आलोचना हुई है। DCGI ने अपने चरण 1 और 2 डेली टेस्ट के आधार पर जनवरी में भारत में प्रतिबंधित इमरजेंसी में उपयोग के लिए Covaxin को मंजूरी दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved