जबलपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर बीती रात 10 बजे से कल सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए जनता कफ्र्यू लगाया गया है। आज रविवार को जनता कफ्र्यू के चलते सुबह से ही सड़कों पर पुलिस बल मौजूद रहा। जनता कफ्र्यू के दौरान पुलिस द्वारा बिना वजह घूमने वालें, तफरी करने निकलने वालों को समझाईश देते हुए उन पर चालानी कार्रवाई की गई। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरतने का अनुरोध करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अनिवार्य रूप से मास्क लगाये तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें। उन्होंने नागरिकों को आगाह किया है कि जिले में कोरोना संक्रमण कम जरुर हुआ है लेकिन इसके दोबारा फैलने का खतरा अभी भी बना हुआ है। अतरू सभी को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved