img-fluid

बारिश के बाद सिर्फ 47 रनों पर ढेर हुई न्‍यूजीलैंड की टीम, इस गेंदबाज ने बरपाया कहर

June 20, 2021

डेस्‍क। इंग्‍लैंड में हाल ही में खेली गई इंग्‍लैंड-न्‍यूजीलैंड टेस्‍ट सीरीज (England vs New Zealand Test Series) और भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले की बात करें तो इनमें एक समानता है. वो है दोनों बार बारिश ने मैच में खलल डाला. वैसे भी इंग्‍लैंड में क्रिकेट मुकाबला खेला जा रहा हो और बारिश की बात न हो ऐसा होना मुमकिन जान नहीं पड़ता. हम जिस टेस्‍ट मैच की बात करने जा रहे हैं उसमें भी बारिश न्‍यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी विलेन साबित हुई.

यहां तक कि सिर्फ 12 घंटों में ही कीवी टीम को इस टेस्‍ट में हार का सामना करना पड़ा. किसी टीम के लिए टेस्‍ट मैच में इससे ज्‍यादा शर्मिंदगी भरा प्रदर्शन नहीं हो सकता. ये मैच आज ही के दिन यानी 20 जून को खेला गया था. इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच कहने को तो ये मैच साल 1958 में 19 से 21 जून तक खेला गया था. लेकिन खेल सिर्फ 12 घंटे का ही हुआ था.

लॉडर्स में खेले गए बारिश से प्रभावित इस मैच में इंग्‍लैंड की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए. मेजबान टीम के लिए कोलिन काउड्रे ने सबसे ज्‍यादा 65 रन बनाए. ओपनर माइक स्मिथ ने 47 रनों का योगदान दिया तो पीटर रिचर्डसन ने 36 रन बनाकर टीम को ठोस शुरुआत दिलाने में मदद की. तीसरे नंबर के बल्‍लेबाज टॉम ग्रेवेनी ने 37 रन बनाए. निचले क्रम में टोनी लॉक ने 23 रनों का योगदान दिया. वो अंत तक आउट नहीं हुए. न्‍यूजीलैंड के लिए जॉनी हेज और टोनी मैकगिबन ने चार-चार बल्‍लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

पहली पारी में 47 तो दूसरी में 74 रनों पर सिमटी न्‍यूजीलैंड की टीम
जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 32.3 ओवर में सिर्फ 47 रन बनाकर सिमट गई. 18 रन बर्ट सटक्लिफ ने बनाए तो जॉन डीआर्सी ने 14 रन का योगदान दिया. टीम के 4 बल्‍लेबाज खाता तक नहीं खोल सके. इंग्‍लैंड के दिग्‍गज स्पिनर जिम लेकर ने इस पारी में 12 ओवर की गेंदबाजी की और महज 12 रन देकर चार विकेट लिए वहीं टोनी लॉक ने 11.3 ओवर की गेंदबाजी में 17 रन खर्च करके न्‍यूजीलैंड के पांच बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

इंग्‍लैंड ने इसके बाद न्‍यूजीलैंड को फॉलोऑन दिया और उसकी दूसरी पारी को भी सिर्फ 74 रनों पर समेट दिया. इस बार कीवी बल्‍लेबाजों ने 50.3 ओवर खेले. ओपनर डीआर्सी ने सबसे ज्‍यादा 33 रनों का योगदान दिया. 11वें नंबर के बल्‍लेबाज जॉनी हेज ने 14 रन बनाए. लॉक ने 12.3 ओवर में 12 रन देकर दूसरी पारी में चार विकेट लिए. वहीं पीटर लोडर और फ्रेड ट्रूमैन ने दो-दो शिकार किए. टोनी लॉक ने मैच में कुल 9 विकेट लिए.

Share:

पूर्वोत्तर के दो राज्यों में पहली बार मिले खतरनाक डेल्टा वेरिएंट के मामले

Sun Jun 20 , 2021
नई दिल्ली । उत्तर भारत में तबाही मचाने के बाद कोरोना वायरस (corona virus) का डेल्टा वैरिएंट (delta variant) नॉर्थ ईस्ट के दो राज्यों में मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मणिपुर (Manipur) और मिजोरम (Mizoram) में पहली बार डेल्टा वैरिएंट के मामले पाए गए हैं. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हैदराबाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved