• img-fluid

    डायनासोर युग की ये मछली 100 साल रहती है जिंदा और 50 साल बाद देती है बच्‍चे

  • June 20, 2021

    नई दिल्‍ली। वैज्ञानिकों ने ऐसी मछली (Fish) खोजी है, जो साल 1928 में आखिरी बार दिखी थी. ये मछली डायनासोर युग(dinosaur era) से पृथ्वी पर न सिर्फ अपनी मौजूदगी बनाए हुए है, बल्कि इसकी खासियतें हैरान कर देने वाली है. ये मछली 100 साल जिंदा रहती(This fish would live for 100 years) है. और बच्चे देने के लिए इसका प्रेग्नेंसी टाइम पांच साल का(pregnancy time five years) है.
    एक ताजा शोध में इस बेहद खूबसूरत मछली के बारे में खुलासा हुआ है. इसे विलुप्‍त मान लिया गया था. हालांकि बाद में इसे दक्षिण अफ्रीका के समुद्री तट पर पाया गया. इसका नाम सी ला कांथ (Coelacanth) है. हालांकि अब इसकी एक और प्रजाति को इंडोनेशिया के पास खोजा जा चुका है.



    इस अद्भुत मछली के बारे में पाया गया है कि ये इंसान के आकार की हो सकती है. यह बहुत धीमी गति से बढ़ती है और 100 साल तक जिंदा रह सकती है. करीब 50 साल की हो जाने पर यह मछली सेक्‍सुअली तैयार हो जाती है और यह गर्भवती होने के करीब 5 साल बाद बच्‍चा देती है. इसके नर मछली को परिपक्‍व होने में 40 से 69 साल का समय लग जाता है. इसे फ्रांसीसी वैज्ञानिकों ने खोजा है.
    खबरों के मुताबिक, ये मछली सतह से 2300 फुट नीचे रहती है. हाल ही में समुद्र के अंदर शार्क का शिकार करने वाले शिकारियों ने हिंद महासागर में बसे मेडागास्‍कर के तट पर डायनासोर के काल की इस विलुप्‍त हो गई मछली को जिंदा पकड़ा था. मछली की यह प्रजाति करीब 42 करोड़ साल पुरानी है.
    दक्षिण अफ्रीका के जर्नल ऑफ साइंस के एक शोध में कहा गया है कि शार्क के शिकार की वजह से सी ला कांथ मछलियों के अस्तित्‍व पर खतरा मंडराने लगा है. शार्क म‍छलियों का शिकार वर्ष 1980 के दशक से तेज हो गया है. सी ला कांथ मछलियों को शार्क के शिकार के दौरान भी बहुत नुकसान पहुंचा है.

    Share:

    ईरान: सर्वोच्च नेता अली खामनेई के संभावित उत्तराधिकारी रईसी पर है हज़ारों हत्याओं का आरोप

    Sun Jun 20 , 2021
      वर्ल्ड डेस्क। सुप्रीम कोर्ट (Suprim Court) के मुख्य न्यायधीश से राष्ट्रपति (President) बने सैयद इब्राहिम रईसुल सदाती यानी इब्राहिम रईसी को देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई का उत्तराधिकारी (Successor) भी माना जा रहा है। रईसी की शिक्षा का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। वे मोताहहारी विश्वविद्यालय (Motahari University) से प्राइवेट लॉ में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved