img-fluid

पेट्रोल- डीजल के दाम में आज फिर भारी बढ़ोतरी, 28 दिनों में ही 6.90 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल

June 20, 2021

 

नई दिल्ली । पेट्रोल-डीजल बाजार (Petrol Diesel Market) में आज फिर आग लगी। सरकारी तेल कपंनियों (Oil PSU) ने आज पेट्रोल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। आज डीजल भी 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। हालांकि, कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) में बीते सप्ताह बुधवार और गुरुवार को नरमी दर्ज की गई थी। लेकिन शुक्रवार को यह फिर चढ़ कर बंद हुआ था। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में रविवार को पेट्रोल बढ़ कर 97.22 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। इस दिन डीजल भी चढ़ कर 87.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

28 दिनों में ही 6.90 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 28 दिनों में ही पेट्रोल 6.90 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

28 दिन में 7.19 रुपये महंगा हुआ है डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से अब तक रूक-रूक कर 28 दिनों में ही डीजल का दाम 7.19 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।


आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली97.2287.97
मुंबई103.3695.44
चेन्नै98.4092.58
कोलकाता97.1290.82
भोपाल105.4396.65
रांची93.1392.86
बेंगलुरु100.4793.26
पटना99.2893.30
चंडीगढ़93.5087.62
लखनऊ94.4288.38

इस सप्ताह कुछ दिन नरम रहा था कच्चा तेल
यूं तो यह लगातार चौथा सप्ताह है, जबकि कच्चे तेल का बाजार चढ़ कर बंद हुआ। लेकिन, इस सप्ताह बुधवार और गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में थोड़ी राहत मिली थी। हालांकि, ग्लोबल डिमांड की वजह से शुक्रवार को फिर से बाजार चढ़ कर बंद हुआ था। अमेरिकी बाजार में इस सप्ताह कारोबार के बंद होते समय ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.43 डॉलर प्रति बैरल चढ़ कर 73.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI) भी 0.60 डॉलर बढ़ कर 71.64 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Share:

गांजा नशा ही नहीं ,दिमाग की इन बीमारियों को भी करता है ठीक, जानें वैज्ञानिकों के दावें

Sun Jun 20 , 2021
न्यूकैसल। गांजा (Hemp) हमेशा नशे (intoxication) के लिए उपयोग नहीं होता. इसके चिकित्सीय फायदे (medical benefits) भी हैं. इसलिए कई देशों में इसका सेवन कानूनी तौर पर मान्य है. एक नई स्टडी में यह बात सामने आई है कि गांजे (Hemp) के छोटे-छोटे कैप्सूल अगर डॉक्टर की निगरानी में दिए जाएं तो दिमाग संबंधी कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved