किशनगंज क्षेत्र से लापता हुई थी मासूम…मजदूर परिवार की थी बेटी
मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम, दरिंंदगी के बाद हत्या करने का शक
रातभर परिजन खोजते रहे बेटी को
इंदौर। एक बार फिर लापता हुई मजदूर की मासूम बच्ची (innocent girl) की लाश मिली है। मासूम कल रात से लापता थी। आज सुबह जैसे ही उसकी लाश मिली तो माता-पिता बदहवास हो गए। आशंका है कि बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद उसकी हत्या की गई। पुलिस ( police) द्वारा हत्यारों की खोजबीन की जा रही है। परिजनों के साथ संदिग्धों से भी पूछताछ होगी।
किशनगंज (Kishanganj) टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि मूल रूप से धरमपुरी (Dharampuri) (धार) क्षेत्र का रहने वाले बाबूलाल भाटखेड़ी स्थित श्रीनाथ कॉलोनी में चौकीदारी (watchman) करता है। कल शाम पांच बजे से बाबूलाल की बेटी संध्या नहीं दिख रही थी। परिजन कुछ देर तक तो समझते रहे कि बच्चों के साथ दूर खेलने चली गई होगी, रात को आएगी, लेकिन वह देर रात तक नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश में लगे। पूरे इलाके को छान मारा। पुलिस को भी सूचना दी गई। आज सुबह जैसे ही उजाला हुआ तो परिजन एक बार फिर बच्ची की तलाश में निकले। कॉलोनी से 100 मीटर की दूरी पर सामने की तरफ संध्या की लाश मिली। संध्या के सिर पर चोट के निशान हैं। इससे लग रहा है कि कोई निर्ममता के साथ हत्या कर शव यहां पटक गया। उसके साथ दरिंदगी होने की आशंका भी जताई जा रही है। मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी तफ्तीश में जुट गए हैं।
सबसे पहले मां से होगी पूछताछ…
पुलिस ( police) का कहना है कि परिजन वारदात के बारे में कुछ भी बताते की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस को आशंका इस बात की है कि बच्ची मां की मौजूदगी में लापता हुई और सबसे पहले लाश भी उसकी मां को ही दिखी। मां पुलिस ( police) के सामने प्रारंभ से ही संदेही रही है। कुछ देर बाद वरिष्ठ अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे। घटना में किसी परिचित के शामिल होने की आशंका है। इससे पहले राजबाड़ा और द्वारकापुरी में भी हुई मजदूरों की मासूम बच्चियों के अपहरण और हत्या की घटनाओं में आरोपी बच्ची का रिश्तेदार या परिवार का करीबी ही निकला है। इसके चलते इस हत्या में भी आसपास रहने वाले मजदूरों की जानकारी निकाली जा रही है कि कौन-कौन कल रात से लापता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved