img-fluid

Rakhi Sawant ने ‘ड्रीम में एंट्री’ से की दमदार वापसी

June 19, 2021

नई दिल्ली। राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने बैचलरेट पार्टी नंबर, ‘ड्रीम में एंट्री’ (Dream Mein Entry) के ज्योतिका टंगरी के डांस कवर के साथ एक ऑल-आउट डांस वीडियो(all-out dance video) में दमदार वापसी कर चुकी हैं. इस गाने में प्रीक्षित गुप्ता (Prixhit Gupta) और पैरी जी (parry g) ने रैप किया है और संगीत गौरव दासगुप्ता (Gaurav Dasgupta) ने तैयार किया है.

इसके बोल विश्वास राणे ने दिए हैं. इसके डांस कवर को कोरियोग्राफ और निर्देशन शबीना खान ने किया है. ओरिजनल वीडियो में एक्ट्रेस प्रिया आनंद ने डांस किया, जबकि राखी के कवर में उनका ट्रेडमार्क हाई एनर्जेटिक डांस वाला वर्जन है.
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कहा ‘ये धमाके वाला गाना है (यह गाना एक धमाका है)! मैंने इसे पहली बार सुना और मैं तुरंत नाचना चाहती थी. जब एक डांस कवर करने का विचार आया और वह भी मेरी पसंदीदा शबीना खान द्वारा कोरियोग्राफी के साथ. मैं इसके लिए तैयार थी. बहुत मजा आया.’



राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कहा, ‘मैं उत्साहित हूं कि मेरा डांस कवर अब आप सभी को देखने के लिए उपलब्ध है. मैंने लंबे समय के बाद एक फुल-ऑन डांस नंबर किया है और मैं सुपरचार्ज हो गई हूं. अब मेरे लिए अगले कुछ हफ्तों के लिए यह केवल ‘ड्रीम में एंट्री’ है.’
शबीना खान ने कहा, ‘यह पहली बार है जब मैं एक डांस कवर कर रही हूं. यह बहुत ही कम समय में कड़ी मेहनत से भरा हुआ था, लेकिन जब राखी सावंत आपके मूव्स करती हैं, तो आपका काम आसान हो जाता है. मैंने इसे सुपर पेपी देने की कोशिश की है. इसमें मेरा अपना स्पिन नंबर है. मेरे लिए, यह एक अच्छा पुराना हार्डकोर डांस नंबर है जो किसी की पार्टी की प्लेलिस्ट में होना चाहिए.’

Share:

इन आकर्षक फीचर्स के साथ भारत में जल्‍द दस्‍तक दे सकता है Samsung Galaxy F22 फोन

Sat Jun 19 , 2021
लंबे समय से खबरे आ रही है कि टेक कंपनी Samsung अपने एक नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy F22 पर काम कर रही है। कई सारी रिपोर्ट्स में जिक्र किया गया है कि सैमसंग का यह नया समार्टफोन इसके Galaxy A22 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। Galaxy A22 को कंपनी ने जून महीने की शुरूआत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved