• img-fluid

    विदेशी ब्रांड के लिए प्रमोशन करेंगी ‘देसी गर्ल’ Priyanka Chopra

  • June 19, 2021

    बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा  (Priyanka Chopra)का नाम अब लॉन्जरी ब्रांड विक्टोरिया सीक्रेट (Lingerie Brand Victoria’s Secret) के साथ भी जुड़ गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी लॉन्जरी कंपनी विक्टोरिया सीक्रेट ने पॉप्युलर एंजल्स सुपरमॉडल्स को अब गुडबॉय कह दिया है और कुछ समय से वह अपने इस नए ब्रांड के लिए नए चेहरे की तलाश में था। वहीं अब इस ब्रांड के नए चेहरे के रूप में प्रियंका चोपड़ा का नाम सामने आया है।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra)


    प्रियंका के अलावा छह अन्य महिलाओं को भी जोड़ा गया है, जिसमें फीमेल एथलीट्स, एक्टिविस्ट्स और एंटरप्रेन्योर शामिल हैं। इस लिस्ट में शामिल महिलाओं में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, फीफा वर्ल्ड कप की विजेता मेगन रेपिनो,मॉडल अदुत अकेच,चीनी स्किएर और वीमेंस स्पोर्ट्स अधिवक्ता एलीन गु , ब्रिटिश मॉडल पलोमा एलसीसेर, ब्राजीलियन ट्रांसजेंडर मॉडल वैलेंटिना संपाइओ और अमांडा डे कदेनेट शामिल हैं। प्रियंका चोपड़ा सहित अन्य सभी महिलाएं विक्टोरिया सीक्रेट के लिए मॉडलिंग करेंगी, ब्रांड को सलाह देंगी और अपने सोशल मीडिया पर प्रमोशन भी करेंगी।

    Share:

    जेपी नड्डा ने दिया सरकार और संगठन में समन्वय का मंत्र, कुछ दिन बाद फिर होगा मंथन

    Sat Jun 19 , 2021
    लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार और संगठन के बीच समन्वय का मंत्र दिया है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को नड्डा से प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल की बातचीत के बाद यूपी में विधानसभा चुनाव की प्रारंभिक रणनीति का खाका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved