उज्जैन। शहर के शासकीय प्रसुति गृह,चरक भवन में एक साथ तीन बालिकाओं (girl child) का जन्म हुआ। प्रसुता और तीनों बालिकाएं स्वस्थ हैं। बालिकाएं अपनी मां के साथ अपने घर रवाना हो गई हैं।
शुक्रवार को यह जानकारी सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने दी। उन्होंने बताया कि तीनों का वजन अत्यन्त कम क्रमश: 1.2 किग्रा, 1.10 किग्रा और 1.15 किग्रा था। इन तीनों को जन्म के तुरन्त बाद नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया है। बालिकाओं की देखभाल अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा निरन्तर की गई तथा तीनों बालिकाएं उपचार के बाद स्वस्थ हालत में डिस्चार्ज कर दी गई। वर्तमान में तीनों बालिकाएं घर पर भी स्वस्थ हैं।