img-fluid

दिल्ली में कोरोना से राहत, पिछले 24 घंटे में मिलें 165 नए मामले, 14 लोगो की मौत

June 18, 2021

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली(Delhi) में कोरोना के नए मामलों में कमी का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 165 लोग कोरोना (corona) से संक्रमित हुए हैं और 14 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 260 मरीज ठीक हुए हैं. शहर में इस समय 2445 सक्रिय मरीज हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, दिल्ली में अब तक 1432033 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 14,04,688 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 24,900 मरीजों की मौत हुई है.

बता दें कि गुरुवार () को शहर में कोविड-19 के 158 नए मामले सामने आए थे और 10 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं बुधवार को दिल्ली में 212 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी और 25 मरीजों की मौत हुई थी.



तीसरी संभावित लहर से निपटने की कार्य योजना पर चर्चा
दिल्ली के उप राज्यपाल (lieutenant governor) अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बैठक की और राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका के मद्देनजर इससे निपटने की तैयारियों और कार्य योजनाओं पर चर्चा की.

मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister’s Office) ने ट्वीट कर बताया कि तीसरी लहर से निपटने के लिए बच्चों के उपचार के वास्ते राज्य स्तरीय कार्य बल, ज्यादा संख्या में स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारी और एक विशेष कार्य बल दिल्ली सरकार की कार्रवाई योजना का हिस्सा है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि बैठक में उप राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बिस्तर और ऑक्सीजन के प्रबंधन, दवाइयों और टीकों की उपलब्धता पर भी चर्चा की.

Share:

Milkha Singh की हालत बिगड़ी, बुखार के साथ ऑक्सीजन लेवल भी कम हुआ

Fri Jun 18 , 2021
नई दिल्ली। भारत के महान एथलीट मिल्खा सिंह की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें दो दिन पहले ही पीजीआई चंडीगढ़ के कोरोना आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, 91 साल के इस एथलीट को गुरुवार देर रात बुखार आया और उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved