• img-fluid

    Share Market : सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, इस कंपनी के निवेश में गिरावट

  • June 18, 2021

    नई दिल्ली। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 21.12 अंक (0.07 फीसदी) ऊपर 52,344.45 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.05 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 15,683.35 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 374.71 अंक या 0.71 फीसदी के लाभ में रहा था।

    दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली गेमिंग फर्म नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज भारी गिरावट आई है। 1650.00 के स्तर पर खुलने के बाद आज बीएसई में नजारा टेक्नोलॉजीज का शेयर 147.10 अंक (8.84 फीसदी) नीचे 1517.85 पर बंद हुआ। पिछले सत्र में यह 1664.95 के स्तर पर बंद हुआ था। दरअसल विदेशी ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने कहा है कि इस शेयर की प्रीमियम वैल्यूएशन बहुत अधिक है। फर्म ने इसे sell रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,095 रुपये रखा है।


    देश की पहली लिस्टेड गेमिंग कंपनी नजारा का प्रीमियम उसके भारतीय कवरेज से तीन गुना ज्यादा और ग्लोबल गेमिंग कंपनियों से 10 से 75 फीसदी अधिक है। इसलिए आज कंपनी के शेयर टूटे। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज अडाणी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयटेल और ग्रासिम के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ओएनजीसी, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

    सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विसेज और प्राइवेट बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, ऑटो, बैंक, रियल्टी और मीडिया शामिल हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 194.38 अंकों (0.37 फीसदी) की तेजी के साथ 52517.71 के स्तर पर खुला था। निफ्टी 50.60 अंकों (0.32 फीसदी) की बढ़त के साथ 15742 के स्तर पर खुला था। लेकिन फिर सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट आई और बाजार लाल निशान पर कारोबार करने लगा था।

    Share:

    अब उज्‍जैन में 50 लोगों के साथ बज सकेगी शहनाई

    Fri Jun 18 , 2021
    उज्जैन। शहर में कोरोना संक्रमण कम होने के चलते जिला प्रशासन ने विवाह समारोहों को लेकर एक छूट दी है। इस अनुसार जिनके यहां विवाह समारोह है, वे वर-वधु पक्ष से 20-20 लोगों को शामिल कर सकेंगे, किन्‍तु घोड़े पर दुल्हे को बैठाकर जुलूस नहीं निकाला जाएगा। कुल मिलाकर 10 लोगों में बैण्डवाले और पण्डित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved