स्टार्म वॉटर लाइन की सफाई और अब पानी नहीं भरे ऐसी व्यवस्था करें
इन्दौर। शहर के पूर्वी हिस्से में बुधवार रात मानसून (Monsoon) पूर्व की बारिश ने ही नगर निगम (municipal Corporation) की पानी निकासी की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। निचली बस्तियों ( Lower settlements) में पानी भराया तो जनप्रतिनिधि भी लोगों की समस्या देखने पहुंचे। कल विधायक रमेश मेंदोला (MLA Ramesh Mendola) ने 78 नंबर स्कीम और उससे जुड़ी कालोनियों का दौरा किया तो आज सुबह से विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) टापू नगर पहुंचे और लोगों के घरों में कीचड़ देखकर दंग रह गए।
मेंदोला 54 नंबर और 74 नंबर की बस्तियों में भी घूमे। उनके साथ पूर्व पार्षद मुन्नालाल यादव (Munnalal Yadav) भी मौजूद थे। 78 नंबर में लोगों ने बताया कि बुधवार रात को अचानक घरों में पानी घुस गया और पूरी रात उन्हें जागकर गुजारना पड़ी। रहवासियों ने कहा कि यहां पानी की निकासी नहीं होने के कारण हर बार ऐसे ही हालात बनते हैं। मेंदोला ने सिटी इंजीनियर, झोनल अधिकारियों को बुलाकर कहा कि यहां स्टार्म वॉटर लाइन (Storm water line) की सफाई करवाएं। आज सुबह विधायक विजयवर्गीय कान्ह नदी किनारे बसे टापू नगर में पहुंचे। रहवासियों ने बताया कि नाला टेपिंग ( Nala taping) के कारण यहां बना अस्थायी पुल (temporary bridge) भी पानी में बह गया और लोगों के घरों में गंदा कीचड़ घुस गया। विजवर्गीय ने अधिकारियों से कहा कि आगे से पानी नहीं भरे और नाले की सफाई भी की जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved