• img-fluid

    अंतरराष्ट्रीय पर्यटन शुरू करने के लिए ये देश ‘Vaccine Passport’ जारी करेगा

  • June 18, 2021

    टोक्यो। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने दुनिया भर में कोहराम मचा रखा है। इससे निपटने के लिए सभी देश हर ठोस कदम उठा रहे है। इस बीच जापान (Japan) ने जुलाई के मध्य से नगर पालिकाओं को ‘वैक्सीन पासपोर्ट’ जारी करने की अनुमति देने की योजना बनाई है।
    मुख्य कैबिनेट सचिव कात्सुनोबु काटो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दस्तावेज शीघ्र जारी करने की तैयारी के लिए, हम पहले पेपर पर टीकाकरण प्रमाण पत्र जारी करेंगे, लेकिन डिजिटल प्रारूप में जारी करने पर भी विचार करेंगे।



    समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले से परिचित सूत्रों ने कहा कि जिन लोगों के पास ये प्रमाणित करने वाले दस्तावेज हैं कि उन्हें कोरोना वायरस के खिलाफ टीका लगाया गया है, उनके लिए विदेशों में अधिक गतिविधियां उपलब्ध हो रही हैं। ऐसे लोगों को किसी भी देश में आने-जाने की छूट मिल रही है। कुछ देशों में ऐसे लोगों के लिए क्वारंटीन का समय भी कम कर दिया गया है।
    जापानी सरकार चाहती है कि उसके नागरिकों को उनके टीकाकरण की स्थिति की पुष्टि करने वाले दस्तावेजों में छूट दी जाए। उन्हें यात्रा के दौरान छोटे क्वारंटीन पीरियड से गुजरना पड़े।

    Share:

    स्वामी परमहंस दास का आरोप-आप व कांग्रेस ने राम मंदिर ट्रस्ट और भाजपा के खिलाफ बोलने 100 करोड़ देने का ऑफर दिया

    Fri Jun 18 , 2021
    अयोध्या। राम मंदिर(ayodhya ram mandir) के लिए खरीदी गई जमीन घोटाले (land scam) के आरोपों के बीच अयोध्या के स्वामी परमहंस दास (Swami Paramhans Das)ने कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) पर आरोप लगाया है कि इन पार्टियों की ओर से उनको भाजपा(BJP) के खिलाफ बयान देने के लिए लालच दिया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved