गाबोरेने। अफ्रीकी महाद्वीप (African continent) सोने(Gold) और हीरों (Diamonds) जैसी बहुमूल्य वस्तुओं से भरा पड़ा था। हाल ही में अफ्रीकी देश बोत्सवाना (botswana) में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा(world’s third largest diamond) मिला है। डी बीयर्स पीएलसी की एक इकाई देबस्वाना डायमंड कंपनी (Debswana Diamond Company) ने 1 जून को बोत्सवाना (botswana) में 1,098 कैरेट के पत्थर का पता लगाया है। 1 जून को मिले इस स्टोन को राजधानी गैबोरोन (Gaborone) में राष्ट्रपति मोकग्वेत्सी मासी (President Mokgwetsi Masi) को दिखाया गया था। 73 मिमी लंबा, 52 मिमी चौड़ा और 27 मिमी मोटा यह बेशकीमती हीरा ‘लेसेदी ला रोना’ से कुछ ही हल्का है जो 2015 में बोत्सवाना में ही मिला था।
जवानेंग खदान से मिला ये हीरा
इस पत्थर की खोज दुनिया की सबसे अमीर खदान जवानेंग से की गई, जो कि $ 2 बिलियन के विस्तार के दौर से गुजर रही है। देबस्वाना कंपनी को बोत्सवाना की सरकार तथा दुनिया की दिग्गज हीरा कंपनी डी बीयर्स ने मिलकर बनाया है। देबस्वाना में बोत्सवाना और डी बीयर्स के बीच 50/50 की साझेदारी है। कंपनी ने 2019 में 23.3 मिलियन कैरेट की तुलना में 16.6 मिलियन कैरेट का उत्पादन किया था। बोत्सवाना सरकार की 80 फीसदी आमदनी देबस्वाना के मुनाफे, रॉयल्टी और टैक्सों के जरिए होती है।
1905 में दक्षिण अफ्रीका में दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कूलिनन स्टोन मिला
इससे पहले वर्ष 1905 में दक्षिण अफ्रीका में दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कूलिनन स्टोन मिला था। जो करीब 3,106 कैरेट का था। दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा टेनिस के बॉल के आकार का था और इसे वर्ष 2015 में पूर्वोत्तर बोत्सवाना में बरामद किया गया था। इसका नाम लेसेदी ला रोना’ है। 2017 में लंदन के एक जूलर को लेसेदी ला रोना को 53 मिलियन डॉलर में बेचा गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved