दुनियाभर में कोरोना वायरस का सक्रमण 17 करोड़ के पार तो देश में 3 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गया है. अभी तक ज्यादातर रिसर्च में इस बात का दावा किया जा रहा था कि डायबिटीज वाले पेशेंट (diabetic patient) कोरोना संक्रमण का आसानी से शिकार बन रहे हैं, और ऐसे मामलों में ज्यादातर लोगों की मौत हो जा रही है. फिलहाल अब एक्सपर्ट्स ने अपनी दूसरी थ्योरी सामने रखी है, जिसमें कहा गया है कि कुछ मामलों में कोरोना वायरस होने के बाद लोगों में शुगर के लक्षण मिले हैं.
कोरोना संक्रमण के बाद हो रही डायबिटीज की शिकायत
दरअसल कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें बताया गया है कि डायबिटीज की पुरानी कोई हिस्ट्री नहीं होने के बाद भी कोरोना संक्रमित हुए लोग अब शुगर की बिमारी से ग्रस्त हो रहे हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि तकरीबन 15 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं जिन्हें कोरोना से संक्रमित होने से पहले शुगर की शिकायत नहीं थी. वहीं संक्रमण के बाद उन्हें डायबिटीज से संक्रमित पाया गया है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस (corona virus) मानव शरीर में इंसुलिन प्रोड्यूस करने वाली बीटा सेल को नष्ट करते हैं. इन बीटा सेल्स के नष्ट होने के कारण शरीर में शुगर को कंट्रोल करने में कामयाबी नहीं मिल रही है. एक्सपर्ट्स (Experts) के अनुसार बताया जा रहा है कि 20 से 30 साल की उम्र के लोगों में भी डायबिटीज (diabetes) की शिकायत देखने को मिली है.
समय पर कराएं जांच
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें से ज्यादातर मामलों में लोगों को कोरोना संक्रमण से पहले शुगर से ग्रस्त नहीं पाया गया. वहीं कोरोना संक्रमण के बाद यह डायबिटीज से इंफेक्टेड हो गए. एक्सपर्ट्स के अनुसार कम उम्र के लोगों में कोरोना से उबरने के बाग डायबिटीज की समस्या जन्म ले सकती है. इससे बचाव करने के लिए समय-समय पर जांच अवश्य करनी चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved