- कबीटखेड़ी से भागनढ़ जाने वालों को अब कुमेड़ी होकर जाना पड़ेगा
इंदौर। वर्षों पुराने कबीटखेड़ी पुल को नया बनाने की शुरुआत सोमवार से हो रही है। इसके लिए ट्रैफिक ड्रायवर्ट करने के साथ-साथ पुल के पुराने हिस्सों को तोडऩे का काम शुरू होगा। नया पुल 30 फीट चौड़ा और 200 फीट लम्बा बनाया जाएगा। इसके लिए सोमवार से आसपास के रहवासी पुल का उपयोग नहीं कर पाएंगे और उन्हें कुमेड़ी होकर भानगढ़ जाना पड़ेगा। एक साल में पुल का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पिछले दिनों से शहर के कई हिस्सों में बने जर्जर पुल-पुलियाओं को तोडक़र नया बनाने का काम शुरू किया गया है। इसके लिए बड़े पैमाने पर करोड़ों का बजट भी निगम ने रखा है और कई स्थानों पर अब काम शुरू कराए जा रहे हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक कबीटखेड़ी का वर्षों पुराना पुल मात्र 18 से 20 फीट चौड़ा था और जर्जर हालत में होने के कारण उसके ढहने की भी आशंका थी, जिसके चलते नया पुल बनाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था और टेंडर भी स्वीकृत कर दिए गए थे। अब निगम सोमवार से पुराने पुल को तोडक़र नया बनाने का काम शुरू करने वाला है। इसके लिए यातायात पुलिस के अधिकारियों की मदद से पुल का ट्रैफिक ड्रायवर्ट करने का प्लान तैयार कर लिया गया है। अब तक पुल से होकर वाहन चालक सीधे भानगढ़ जाते थे, लेकिन अब वे कुमेड़ी से होते हुए भानगढ़ जा सकेंगे। पुल सोमवार से एक साल के लिए बंद किया जाएगा। पुल के निर्माण पर साढ़े पांच करोड़ की राशि खर्च होगी। नया पुल 30 फीट चौड़ा और 200 फीट लम्बा बनाया जाएगा, ताकि भविष्य के मान से आवागमन में कोई दिक्कत न हो। आने वाले दिनों में शहर के कुछ अन्य पुल-पुलियाओं को तोडक़र बनाने का प्लान है, लेकिन बारिश के चलते फिलहाल जरूरी स्थानों पर ही काम शुरू कराए जा रहे हैं, ताकि पुराने जर्जर पुलों को ढहने से कोई हादसा न हो।