• img-fluid

    वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाए बिना दूर हो जाएगी Corona Vaccine की कमी, एक्सपर्ट ने दिए सुझाव

    June 17, 2021

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन इस बीच कई राज्यों ने टीके की कमी की शिकायत की है. इस बीच एक्सपर्ट्स ने कोरोना वैक्सीन की कमी (Corona Vaccine Shortage) दूर करने के लिए सुझाव दिया है और कहा है कि वैक्सीन को प्रोडक्शन बढ़ाए बिना टीका लगाने का तरीका बदलने से किल्लत दूर होगी.

    एक डोज से पांच लोगों को लग सकेगी वैक्सीन
    एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर वैक्सीन को मांसपेशियों लगाने के बजाय त्वचा की दूसरी परत (डर्मल) में लगाई जाए तो इसमें वैक्सीन की मात्रा भी कम लगेगी और टीका का असर भी कम नहीं होगा. अभी वैक्सीन (Corona Vaccine) की एक डोज लगाने में जितनी मात्रा की जरूरत है, उतने में 5 लोगों को वैक्सीन लग सकेगी.


    इंट्रामस्कुलर तरीके से दी जा रही है वैक्सीन
    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) इंट्रामस्कुलर तरीके से लगाई जा रही है यानी इंजेक्शन से वैक्सीन को गहराई में मौजूद मांसपेशियों में पहुंचाया जा रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर वैक्सीन इंट्राडर्मल (ID) तरीके दी जाए यानी त्वचा की दूसरी परत में लगाई जाए तो 0.5 ml के बजाय 0.1 ml मात्रा ही काफी होगी. इस तरह इंट्रामस्कुलर तरीके से एक डोज में वैक्सीन की जितनी मात्रा दी जाती है, उतने में इंट्राडर्मल तरीके से 5 लोगों टीका लगाया जा सकता है.

    एक्सपर्ट ने रैबीज वैक्सीन का दिया हवाला
    टेक्निकल एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन डॉक्टर एमके सुदर्शन (MK Sudarshan) ने रैबीज वैक्सीन का हवाला दिया है, जो रैबीज की वैक्सीन पर काफी काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि रैबीज वैक्सीन लगाने के लिए इंट्रामस्क्यूलर की जगह इंट्राडर्मल तरीके का उपयो किया गया और यह काफी कारगर रही.

    अब तक दी गई वैक्सीन की 26.55 करोड़ डोज
    केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक (17 जून, सुबह 7 बजे तक) कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 26 करोड़ 55 लाख 19 हजार 251 वैक्सीन की डोज दी गई है. देश में अब तक 21 करोड़ 58 लाख 48 हजार 80 पहली डोज लगाई गई है, जबकि 4 करोड़ 96 लाख 71 हजार 171 लोग टीके की दोनों डोज ले चुके हैं.

    Share:

    इन्दौर निगम चुनाव के पहले कांग्रेस के पदाधिकारियों की घोषणा

    Thu Jun 17 , 2021
    लंबे समय से जिले और शहर के पदाधिकारियों की सूची अटकी इन्दौर।एक बार फिर से सितम्बर-अक्टूबर में नगर निगम चुनाव(Nagar nigam election) होने की बात चल पड़ी है। चुनाव होंगे या नहीं इस पर अभी आधिकारिक बयान नहीं आ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस(Congress) और भाजपा(BJP) ने इसको लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved