• img-fluid

    21 जून से वैक्सीनेशन होगा तेज, इंदौर में आज 14 हजार को लगेगा डोज

  • June 17, 2021


    इंदौर। वैक्सीनेशन (vaccination) की गति अभी इसलिए धीमी है क्योंकि टीके का टोटा पड़ा है। कल हालांकि 52 हजार लोगों को वैक्सीन (vaccine) लगाई गई। वहीं आज 14230 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। दूसरी तरफ 21 जून से वैक्सीनेशन को गति देने का निर्णय लिया है और आज इस संबंध में मुख्यमंत्री (CM) ने दोपहर 1 बजे बैठक भी बुलाई है। 1 से 3 जुलाई तक वैक्सीनेशन का महाअभियान भी इंदौर सहित प्रदेशभर में चलेगा। इंदौर (Indore) अभी तक वैक्सीनेशन के मामले में पूरे प्रदेश में अव्वल है, जहां लगभग 16 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन के दायरे में लिया जा चुका है।



    कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (shivrajsinghchouhan) ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की, जिसमें वैक्सीनेशन को लेकर भी चर्चा हुई, जिसके चलते आज मुख्यमंत्री ने 1 बजे बैठक बुलाई है, जिसमें सभी मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में वैक्सीनेशन महाअभियान की रुप-रेखा तय की जाएगी और 21 जून से ही वैक्सीनेशन को पूरे प्रदेश में गति देंगे। संभवत: प्रधानमंत्री से हुई चर्चा में मुख्यमंत्री को यह आश्वासन मिल गया हो कि केन्द्र सरकार (Central Government) पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन प्रदेश को उपलब्ध करवाएगा। वैसे भी केन्द्र ने 21 जून से नई वैक्सीनेशन पॉलिसी की घोषणा की है, जिसमें अब राज्यों को केन्द्र से ही वैक्सीन मिलेगी। आज हालांकि कोविशिल्ड (Covishild) के 45+ के पहले और दूसरे डोज लगाए जा रहे हैं, तो कोवैक्सीन (Covaccine) के सिर्फ दूसरे डोज ही चुनिंदा केन्द्रों पर लगेंगे। दरअसल स्वास्थ्य विभाग का आज रुटीन टीकाकरण का दिन भी रहता है और वैक्सीन की भी कमी है और जो 14230 डोज इंदौर जिले के पास बचे हैं उनमें से अधिकांश आज लगा दिए जाएंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा के मुताबिक 16 लाख से अधिक लोगों को अभी तक वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं आज कोविशिल्ड के 11330 और कोवैक्सीन के 2900 डोज लगाने का लक्षभ्य रखा गया है।

    Share:

    22 जून के बाद इन्दौर के लिए महाराष्ट्र से भी बसों का परिवहन हो जाएगा शुरू

    Thu Jun 17 , 2021
    अभी तीन राज्यों के लिए सेवाएं की बहाल… आज से सिटी बसें भी शुरू की गई… लोगों को मिलेगी राहत इंदौर। देश (country) के अधिकांश हिस्सों में लॉकडाउन (Lockdown) लगभग खत्म हो गया है और धीरे-धीरे सभी गतिविधियां भी शुरू हो रही है। लोक परिवहन (public transport) की सुविधाएं भी बढ़ रही है। इंदौर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved