आचार्य चाणक्य एक महान शिक्षाविद, अर्थशास्त्री व राजनीतिज्ञ थे। आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों से लोगों को सही रास्ता दिखाया, जिनका आज भी लोग अनुसरण करते हैं । आचार्य चाणक्य ने अपने ग्रंथ नीति शास्त्र में जीवन के कई पहलुओं का जिक्र किया है। चाणक्य ने नीति शास्त्र में धन, तरक्की, विवाह, मित्रता, दुश्मनी और व्यापार (Business) आदि से संबंधित समस्याओं का हल बताया है। चाणक्य (Chanakya) के अनुसार, कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें पत्नी को नहीं बताना चाहिए। जानिए पुरुषों को अपनी पत्नी को कौन सी बातों को नहीं बताना चाहिए-
चाणक्य कहते हैं कि पति को अपनी पत्नी को कमाई (earning) के बारे में नहीं बताना चाहिए। चाणक्य का मानना है कि अगर महिलाओं को कमाई के बारे में पता चल जाता है तो वह खर्च पर रोक लगाने लगती हैं। कई बार जरूरी खर्चों पर भी रोक लगा देती हैं।
चाणक्य कहते हैं कि पति को कभी अपनी पत्नी को कमजोरी (weakness) नहीं बतानी चाहिए। चाणक्य का मानना है कि पत्नी को अगर पति की कमजोरी का पता चल जाए तो वह बात-बात में उसी का हवाला देती है और अपनी जिद मनवा लेती है। इसलिए पुरुषों का अपनी कमजोरी पत्नी से छिपाकर रखनी चाहिए।
चाणक्य कहते हैं कि दान देने के बाद इसका जिक्र कभी अपनी पत्नी से नहीं करना चाहिए। महिलाओं के बारे में माना जाता है कि बुरा वक्त आने पर महिलाएं पति को दान (donation) की बात याद दिलाकर भलाबुरा कह सकती हैं।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved