img-fluid

शादी के नाम पर युवती से ठगे 5 लाख, पांच लोग गिरफ्तार

June 17, 2021

भिण्‍ड। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्‍यादातर लोग मेट्रिमोनियल साइट्स (Matrimonial Website) पर जाकर अपने जीवनसाथी की तलाश करना सबसे बेहतर विकल्प मानते हैं, लेकिन यह विकल्‍प आपको परेशानी में भी डाल सकता है, क्योंकि अब इन साइट्स पर आपको साथी मिले या नहीं मिले लेकिन आप ठगी का जरूर शिकार हो सकते हैं। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में सामने आया है जहां पर पुलिस ने एक ऐसे ही अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह (Cyber Crime) का पर्दाफाश किया है जो मेट्रिमोनियल साइट के जरिए लोगों से दोस्ती कर उनसे पैसों की ठगी करता था।
भिंड साइबर टीम ने ऐसे गिरोह के सदस्य को पकड़ा है जो बड़ी और नामी मेट्रोमोनी वेबसाइटों पर ई-रजिस्टर प्रोफ्राइल बनाकर फ़र्ज़ी आईडी बनाते है, फ़िर शादी के रिश्ते के नाम पर उनसे बात करते है यदि सीधे तौर पर शादी की बात हो जाती है तो ठीक नहीं तो दोस्ती के नाम पर पहचान बना लेते हैं।



कंप्यूटर साइंस से हाई-एजुकेटेड मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करने वाली युवती अपनी पहचान उजागर ना करने पर उसने बताया की कुछ दिन पहले उसने एक नामी वेबसाइट जिसका प्रचार खुद क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी करते हैं पर अपना प्रोफाइल अपडेट किया था। जिसके बाद डॉ. हिमांशु नाम के एक शख़्स ने मैच मेकिंग के ज़रिए उससे बात की कुछ समय बाद उसने हिमांशु के बारे में घरवालों को बताया, लेकिन लड़का विदेशी होने से उन्होंने माना कर दिया बात ख़त्म हो गयी, लेकिन अचानक कुछ दिन बाद वाट्सअप पर युवती को हिमांशु ने सिर्फ़ दोस्ती करने की बात कही, उन दोनों के बीच एक सामान दोस्तों की तरह बातचीत शुरू हुई। जिसमें हिमांशु ने कई बार उससे कहा कि जब वह भारत आएगा तो क्या वे उसे भारत दर्शन कराएगी। उसमें भारत से संबंधित कई ऐसी चीज़ें पूछी जिससे इस बात का युवती को यक़ीन हो जाए कि वो विदेश में ही रहता है।


इसके कुछ दिनों बाद हिमांशु राजपूत ने युवती को एक प्लेन टिकट भेजा जो लंदन से दुबई होते हुए भारत का टिकट था। आरोपी ने फोन करके बताया कि वह भारत आ चुका है सामान ज्यादा होने के चलते उसे एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है। उसने यह भी कहा कि भारतीय मुद्रा में जरूरी रकम जमा करने के बाद ही उसे छोड़ा जाएगा। हिमांशु की बातों में आकर युवती ने उसके द्वारा बताए गए खातों में 5 लाख जमा करा दिए।
युवती को ठगी का अहसास होने के बाद उसने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद साइबर प्रभारी डीडीपी मोती लाल कुशवाहा को जल्द ही सफलता मिली। 20 दिन की जांच के बाद भिंड पुलिस इस गिरोह तक पहुंच गई। गिरफ्तार किया गया नाइजीरियाई जॉन जुलिओस फिलहाल नोएडा में रह रहा था, जबकि अन्य 4 आरोपियों में से तीन उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के और एक अजीतमल इलाके का है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है!  पुलिस ने आरोपियों से लाखों की नक़दी, 18 मोबाइल, 33 सिम कार्ड, 28 ATM कार्ड, 14 ब्लेंक चेक, लैपटॉप, राउटर, इंटरनेट राउटर, हार्डडिस्क और कैश भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया ये लोग भिंड की युवती के अलावा, दिल्ली, जयपुर,रांची में भी युवतियों से इसी तरह ठगी कर चुके हैं।

Share:

Ghaziabad Viral Video मामला: स्वरा भास्कर और ट्विटर के इंडिया हेड के खिलाफ शिकायत दर्ज

Thu Jun 17 , 2021
नई दिल्ली। गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की बुरी तरह से पिटाई के बाद उसकी दाढ़ी काटने के मामले में वायरल वीडियो का मुद्दा गरमाता ही जा रहा है। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस को स्वरा भास्कर और ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी व अन्य के खिलाफ तिलक नगर पुलिस थाने में शिकायत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved