इस्लामाबाद। पाकिस्तान नेशनल असेंबली (Pakistan National Assembly) ने सात सदस्यों को असंसदीय व्यवहार के चलते प्रवेश से प्रतिबंधित (restricted from entry) कर दिया है। प्रतिबंधित किए गए सांसदों में सत्ताधारी पार्टी तहरीक ए इंसाफ Tehreek-e-Insaf (PTI) के तीन सांसद भी शामिल हैं। खबरों के मुताबिक असेंबली के स्पीकर असद कैसर (Speaker Assad Kaiser) ने इन तीनों सांसदों को बजट पुस्तिका को फेंकने और अपशब्द कहे जाने की वजह से असेंबली में प्रवेश से प्रतिबंधित किया है।
इसके अलावा उन सांसदों को भी प्रतिबंधित किया गया है जिन्होंने संसद की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ को असेंबली में बोलने के दौरान बाधा पहुंचाने या उन्हें परेशान करने की कोशिश। स्पीकर असद कैसर (Speaker Assad Kaiser) ने सांसदों के इस व्यवहार पर कड़ी नाराजगी का इजहार करते हुए उनके व्यवहार को असंसदीय करार दिया। स्पीकर ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है।
स्पीकर ने असेंबली में शाहबाज शरीफ के भाषण में बाधा डालने वाले सांसदों की फोटो को भी शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि 14-15 जून को इन सांसदों द्वारा किया गया व्यवहार बेहद खराब था। उन्होंने एक आदेश में कहा कि जिन लोगों ने इस तरह का व्यवहार किया है उनके नाम उजागर किए जाएं। इन्होंने लगातार चेतावनी देने के बाद भी संसद की कार्रवाई में बाधा पहुंचाई और नियमों की अवहेलना की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved