img-fluid

भारतवंशी Satya Nadella बने Microsoft के चैयरमैन, पहले थे कंपनी के सीईओ

June 17, 2021

वाशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक (American citizens of Indian origin) सत्या नडेला (Satya Nadella) को माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Corp) ने कंपनी का चैयरमैन (Microsoft chairman) बनाया है। गौरतलब है कि सत्या नडेला (Satya Nadella) साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बने थे. इसके बाद LinkedIn, Nuance कम्युनिकेशंस और ZeniMax जैसी कई कंपनियों के अरबों डॉलर के अधिग्रहण में सत्या नडेला की अहम भूमिका रही.
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि थॉम्पसन अब प्रमुख इंडीपेन्डेंट डायरेक्टर रहेंगे. थॉम्पसन ने साल 2014 में बिल गेट्स के बाद माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन बने थे.



माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स अब कंपनी के बोर्ड में नहीं हैं और वह बिल एवं मेलिंडा गेट्स के परोपकारी कार्यों पर ध्यान दे रहे हैं. कंपनी ने हाल में ही प्रति शेयर 56 सेंट का तिमाही लाभांश देने का निर्णय लिया है.
भारत में कोराना की वजह से हो रहे विनाश के कारण Microsoft के CEO Satya Nadella भी काफी दुखी थे. उन्होंने इस स्थिति में मदद का भी भरोसा दिया और मदद की.

हैदराबाद से हुई स्कूली शिक्षा
सत्या नडेला का जन्म भारत के हैदराबाद में साल 1967 में हुआ था. उनके पिता एक प्रशासनिक अधिकारी और मां संस्कृत की लेक्चरर थीं. उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद पब्लिक स्कूल से करने के बाद साल 1988 में मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इले​क्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.
इसके बाद वह कंप्यूटर साइंस में एमएस करने के लिए अमेरिका चले गए. उन्होंने 1996 में शिकागो के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया.

Share:

अंतरिक्ष में चीन बढ़ा रहा अपनी ताकत, चीनी स्पेस स्टेशन के निर्माण के लिए पहला दल रवाना

Thu Jun 17 , 2021
बीजिंग। चीन(China) ने आज यानी गुरुवार सुबह अपने नए तियांगोंग स्पेस स्टेशन (Tiangong Space Station) के निर्माण के लिए पहले तीन अंतरिक्ष यात्रियों (three astronauts) का दल रवाना किया है। चीन(China) के तीन अंतरिक्ष यात्रियों ने निए हैशेंप, लियु बोमिंग और तांग होंग्बो ने स्पेस स्टेशन के निर्माण के लिए उड़ान भरी। पृथ्वी की कक्षा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved