img-fluid

UP: अलीगढ़ में एक युवती ने आईएएस पर लगाए गंभीर आरोप, इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी

June 17, 2021

 

 

अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में एक युवती ने गुजरात कैडर के आईएएस (IAS) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का कहना है कि आईएएस गौरव दहिया ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसके अश्लील वीडियो (porn videos) बनाएं और ब्लैकमेलिंग (blackmailing) कर उसके साथ शादी की है, जबकि वह पहले से शादीशुदा था. युवती का कहना है कि उसकी जो बच्ची है वह आईएएस गौरव की है और उसके लिए वह डीएनए जांच कराने को तैयार है. युवती ने भारत के राष्ट्रपति (President) को एक पत्र भी लिखा है जिस पर उसने न्याय न मिलने पर इच्छा मृत्यु की भी मांग की है. फिलहाल थाना अतरौली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, अलीगढ़ (Aligarh) की रहने वाली युवती ने नेपाल के नेशनल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस (MBBS) किया था. वर्ष 2017 में युवती जब अपनी नानी के घर अतरौली में थी तब उनके पास फेसबुक मैसेंजर के जरिए एक मैसेज आया. मैसेज भेजने वाले ने उसे एक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. मैसेज भेजने वाले का नाम गौरव दहिया था क्योंकि गौरव दहिया और युवती के कुछ फेसबुक पर म्यूच्ल फ्रेंड थे. इस वजह से युवती ने उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली.

गौरव दहिया के फेसबुक प्रोफाइल को जब युवती ने चेक किया तो उस पर गौरव ने खुद को गुजरात कैडर का आईएएस बताया हुआ था. युवती और गौरव दोनों की बीच में बातचीत का सिलसिला चल निकला. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत ऑडियो कॉल और फिर वीडियो कॉल में बदल गई. गौरव दहिया ने युवती को शादी के लिए प्रपोज किया और अपने माता-पिता से मिलाने की बात कही, जिसको युवती ने मान लिया. गौरव दहिया की पोस्टिंग गुजरात में एनआरएचएम में मिशन डायरेक्टर के पद पर थी.

25 जनवरी 2018 को गौरव दहिया गाड़ी से युवती की नानी के घर अतरौली पहुंचा और उसे अपने साथ मम्मी-पापा से मिलवाने की बात कहकर दिल्ली ले गया. दिल्ली में उसने होटल संग्रीला में कमरा बुक कराया हुआ था. जहां वह युवती को लेकर पहुंचा. वहीं, उसने युवती को मम्मी पापा से मिलाने की बात कही थी. युवती का आरोप है कि होटल में गौरव ने कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो और फोटो बना लिया जिसके बाद से वह लगातार उसको ब्लैकमेल करने लगा.

आरोप है कि गौरव ने युवती पर शादी का दबाव बनाया और 24 फरवरी 2018 को तिरुपति बालाजी मंदिर ले जाकर उसने युवती के साथ शादी कर ली. बाद में युवती को पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है. जब उसने इस बात को गौरव से कहा तो गौरव ने पहली पत्नी से खुद को पीड़ित होना बताया और उसे जल्दी ही तलाक लेने की बात कही. गौरव की पहली पत्नी से उसे एक बेटा भी था.

शादी करने के बाद गौरव उसे लेकर दिल्ली पहुंचा. जहां उसने दिल्ली के साउथ एक्स में एक फ्लैट लेकर युवती को रहने को दे दिया और खुद गुजरात वापस चला गया. युवती वहां पर अकेली रहती थी. गौरव ने वहां आना बंद कर दिया. जब ज्यादा दवाब पड़ता तब गौरव उससे मिलने वहां आता था. इस दौरान युवती गर्भवती भी हो गई.

आरोप है कि गौरव अक्सर युवती के साथ मारपीट करने लगा और यह कहता कि बच्चे का पता करो कि वह लड़का है या लड़की. वह भी इसलिए क्योंकि उसको किसी ने बताया है कि उसका होने वाला बच्चा आगे चलकर गुजरात का सीएम बनेगा. युवती ने भ्रूण परीक्षण नहीं कराया. इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी कलह हुई और गौरव ने युवती के साथ जमकर मारपीट की. इससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

23 नवंबर 2018 को युवती को एक बच्ची पैदा हुई. दिल्ली के जिस अस्पताल में बच्ची पैदा हुई उसमें कंसेंट में गौरव ने अपने साइन किए और बच्ची की बर्थ सर्टिफिकेट में भी पिता के नाम पर गौरव का नाम दर्ज है. बच्ची के पैदा होने से गौरव और खफा हो गया क्योंकि वह लड़का चाहता था उसने एक बार युवती को नींद की गोली देकर मारने की भी कोशिश की. गौरव वापस गुजरात चला गया युवती ने उसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह उसको अपनाने को तैयार नहीं हुआ. उसने अपनी बेटी को भी अपनाने से इनकार कर दिया.


हारकर युवती ने गुजरात में वर्ष 2019 में जीएडी विभाग में शिकायत की जिस पर गुजरात के चीफ मिनिस्टर ने 5 आईएएस सदस्य की कमेटी बनाई और इस मामले की जांच के आदेश दिए. सदस्यों ने जांच में पाया कि युवती के आरोप सही हैं लिहाजा 14 अगस्त 2019 को गौरव दहिया को गुजरात सरकार ने निलंबित कर दिया. गौरव की पहली पत्नी ने भी गौरव से तलाक ले लिया और अलग हो गई. गौरव दहिया हरियाणा के गुड़गांव का रहने वाला है.

निलंबित होने के बाद गौरव ने युवती पर प्रेशर बनाना शुरू किया कि जो तुमने आरोप लगाए हैं. वह वापस ले लो और सबको यह कह दो कि एक सीनियर आईएएस के कहने पर उसने यह इल्जाम गौरव पर लगाए हैं. अगर वह ऐसा करेगी तो वह उसको रख लेगा लेकिन युवती ने ऐसा नहीं किया. युवती न्याय पाने के लिए जगह-जगह गई. उसने दिल्ली, गुजरात, अलीगढ़ कई जगह पर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हुई.

उलटा गौरव दहिया ने उसके खिलाफ दिल्ली के मालवीय नगर थाने में पैसे मांगने को लेकर एक एफआईआर धारा 189, 384, 389, 499, 120 बी, 506, 34 के तहत मामला दर्ज करा दिया. जिस पर युवती ने दिल्ली हाईकोर्ट में एफआईआर के खिलाफ अपील की जिस पर हाईकोर्ट ने जांच के दौरान उसकी गिरफ्तारी करने को आवश्यक नहीं माना.

युवती की जब कहीं इंसाफ नहीं मिला तो उसने अलीगढ़ कोर्ट में एफआईआर करने के लिए आवेदन दिया. जिसपर कोर्ट के आदेश के बाद गौरव दहिया के खिलाफ दिनांक 25 जनवरी 2021 को धारा 376 ,377, 406, 323 ,328, 313 ,504, 506 के तहत थाना अतरौली में मामला दर्ज हो गया लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की.

युवती लगातार अपनी बेटी के लिए न्याय मांग रही है. उसका कहना है कि उसकी बेटी की डीएनए जांच कराई जाए ताकि इस बात का सच सामने आए कि वह गौरव दहिया की ही बेटी है. युवती ने भारत के राष्ट्रपति को भी एक पत्र लिखा है जिसमें उसने सीबीआई जांच की मांग करते हुए न्याय मांगा है अन्यथा बेटी के साथ मरने की अनुमति मांगी है.

Share:

आखिरकार धरती मिला उसका पांचवां महासागर ‘Southern Ocean’, इसका पानी है बेहद ठंडा

Thu Jun 17 , 2021
  वर्ल्ड डेस्क। आखिरकार धरती को उसका पांचवां महासागर मिल गया है. मतलब ये है कि सागर तो पहले से था लेकिन उसे अब पांचवें महासागर की मान्यता मिल गई है. यह मान्यता नेशनल जियोग्राफिक सोसाइटी ने दी है. पांचवें महासागर का नाम साउदर्न महासागर (Southern Ocean) है. यह अंटार्कटिका में है. इससे पहले धरती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved