• img-fluid

    इंदौर में बाइक के साथ छात्र ने खाई में लगाई छलांग, मौत

  • June 16, 2021


    इंदौर
    । इंदौर के एक छात्र ने जाम गेट के समीप खाई में बाइक समेत कूदकर आत्महत्या (suicide)  कर ली। बड़गोण्डा पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने वाले छात्र का नाम प्रिंस निवासी राजेन्द्र नगर है। वह इंदौर (Indore) से अकेला बाइक लेकर निकला था। इसके बाद एक दोस्त को फोन पर जान देने की बात कहकर गहरी खाई में स्पीड से बाइक कूदा दी। प्रिंस की बाइक तो पेड़ो में अटक गई पर उसकी लाश खाई में नीचे मिली। उधर प्रिंस के दोस्तो ने फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस उसकी तलाश में निकली , लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस आत्महत्या के कारण की तलाश कर रही है।



    लाश निकालने में करना पड़ रही मशक्कत
    बताया जा रहा घटना के वक्त जाम गेट पर गन्ने के ठेलो वाले मौजूद थे। उन्होंने प्रिंस को बाइक समेत कूदते देखा। उसकी लाश गहरी खाई में पड़ी है। जहाँ से आने जाने का रास्ता नही है। पुलिस की टीमें लाश के समीप पहुच गई है। लाश खाई से ऊपर लाने की मशक्कत की जा रही है। अंधेरा होने के कारण टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    Share:

    जनता की सुरक्षा की दृष्टि से ही हो रहा है अनलॉक : डॉ. मिश्रा

    Wed Jun 16 , 2021
    भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने कहा है कि जनता की स्वास्थ्य-सुरक्षा की दृष्टि से ही चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। डॉ. मिश्रा कोरोना कर्फ्यू को सुनियोजित रूप से चरणबद्ध प्रक्रिया के अनुसार समाप्त किये जाने और सामान्य जन-जीवन बहाल किये जाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved