• img-fluid

    बस पर सामान चढ़ाते समय गिरने से युवक की मौत

  • June 16, 2021

    उज्जैन। हम्माली (hammali) का काम करनेवाले एक युवक की बुधवार को बस (Bus) से सड़क पर गिरने के कारण मौत हो गई। जब वह सामान जमा रहा था, तभी ड्रायव्हर ने बस चला दी। इसके कारण वह नीचे आ गिरा।


    कोतवाली थाना पुलिस (Kotwali police station) के अनुसार घटना बुधवार सुबह की है। बृजेश पुत्र सुरेश मकवाना 40 वर्ष निवासी बजरंग नगर, चिमनगंज निकास चौराहे पर हम्माली करता था। बृजेश यहां खड़ी बीके यादव की बस क्रमांक एमपी 13 पी 1687 की छत पर माल चढ़ा रहा था। उसी दौरान ड्रायवर ने बिना सूचना दिये बस चला दी। संतुलन बिगडऩे से बृजेश बस की छत से सिर के बल जमीन पर आ गिरा। अधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बृजेश के भाई पंकज मकवाना ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद ड्रायवर भाग निकला। बृजेश हम्माली करता था। उसके दो छोटे बच्चे हैं, परिवार में वह इकलौता कमाने वाला था। उक्त बस उज्जैन से ब्यावरा के बीच संचालित होती है। कोतवाली पुलिस ने बस जब्त कर, ड्रायवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

    Share:

    मेडिकल, पैरामेडिकल और नर्सिंग सत्र जुलाई से होगा शुरू

    Wed Jun 16 , 2021
    भोपाल। चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Minister Vishwas Kailash Sarang) ने मेडिकल, पैरामेडिकल (medical, paramedical) और नर्सिंग कक्षाएँ जुलाई से शुरू करने के निर्देश दिये हैं। श्री सारंग ने कहा कि विद्यार्थियों का प्रवेश के समय अनिवार्य रूप से टीकाकरण सुनिश्चित करें। सारंग ने कोरोना की संभावित तीसरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved