धार्मिक मान्यता के अनुसार गरूड़ पुराणों में कही गई बातों का विशेष महत्व है । गरुड़ पुराण में भी ऐसी ही कुछ आदतों को अपनाने की बात कही गई है, जो इंसान के जीवन में खुशहाली ला सकती हैं. बता दें कि गरुड़ पुराण को सनातन धर्म में महापुराण की संज्ञा दी जाती है. ये न केवल जीवन जीने के सही तरीके और नीति-नियमों के बारे में बताता है, बल्कि मरणोपरांत के क्रिया-कर्म और मृत्यु के बाद की स्थितियों और लोक-परलोक के बारे में भी जानकारी देता है. यहां जानिए गरुड़ पुराण में बताए ऐसे 4 कामों के बारे में जो आपके जीवन को बेहतर और खुशहाल बनाते हैं.
इंद्रियों पर संयम रखना
धर्म शास्त्रों में हमेशा से इंद्रियों को वश में रखने की बात कही गई है. इंसान संसार में कर्म करने आया है और उसके कुछ कर्तव्य हैं जिन्हें उसे भलीभांति निभाना चाहिए. इसलिए सांसारिक मोह (worldly attachment) माया और मौज मस्ती में इतना न डूब जाएं कि अपने कर्तव्यों को ही करना भूल जाएं. इसलिए हर व्यक्ति को अपनी इंद्रियों को वश में रखना चाहिए.
अच्छा व्यवहार
जीवन का एक नियम है कि इंसान जो कुछ भी बोता है, वही काटता है. इसलिए हर व्यक्ति को जीवन में हमेशा अच्छा व्यवहार करना चाहिए. व्यक्ति का व्यवहार उसके संस्कारों को दर्शाता है. इसके अलावा हमेशा चरित्रवान रहना चाहिए. ऐस व्यक्ति पर हमेशा मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi)की कृपा बनी रहती है.
इन पशुओं को भोजन कराएं
शास्त्रों में कहा गया है कि हर व्यक्ति को पहली रोटी गाय के लिए निकालनी चाहिए और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलानी चाहिए. इसके अलावा पक्षियों को खिलाना चाहिए. मछलियों (fishes) को दाना डालना चाहिए और चीटियों को आटा डालना चाहिए. अगर आप सारे काम नहीं कर सकते तो जितने संभव हों, उतने कर लें. वर्ना कम से कम एक को तो हर हाल में भोजन दें. इससे परिवार के तमाम संकट (trouble) कटते हैं और परिवार पर सुख समृद्धि बनी रहती है.
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved