नई दिल्ली। देशभर के 110 करोड़ प्रीपेड मोबाइल यूजर्स (prepaid mobile users) के लिए ये खबर बहुत खास है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देशभर के करोड़ों प्रीपेड यूजर्स को राहत देते हुए भारत बिल भुगतान प्रणाली का विस्तार किया है। आरबीआई (RBI) ने भारत बिल पे सिस्टम का दायरा बढ़ाते हुए उसमें बिलर के तौर पर मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज (mobile prepaid recharge) की सर्विस को जोड़ने का फैसला किया है।
इस सुविधा का लाभ देश के करोड़ों प्रीपेड मोबाइल यूजर्स (prepaid mobile users) उठा पाएंगे। आपको बता दें कि सितंबर 2019 भारत बिल पेमेंट सिस्टम की पहल पर उसका दायरा बढ़ाते हुए उसमें बिलर सिस्टम को जोड़ा गया। मोबाइल प्रीपेड रीचार्ज (prepaid mobile users) को छोड़कर इसमें सभी श्रेणियों को बिलर को जोड़ दिया गया।
आपको बता दें कि इससे पहले भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए आवर्ती बिलों के भुगतान की सुविधा पांच श्रेणियों में मिल रही थीं, जिसमें डीटूएच, बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल और पानी बिलों के भुगतान को शामिल किया गया। इसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अब भारत बिल पेमेंट सिस्टम में बिलर के तौर पर प्रीपेड मोबाइल को भी इससे जोड़ने का फैसला किया है। आरबीआई के आदेश के बाद 31 अगस्त या इससे पहले ही इसका कार्यान्वयन किया जाएगा। गौरतलब है कि भारत बिल पेमेंट सिस्टम बिल भुगतान की एक एकीकृत प्रणाली है जो ग्राहकों को ऑनलाइन बिल पेमेंट की सुविधा देती है। ये पेमेंट सिस्टम नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत काम करता है।
भारत मोबाइल यूजर्स की संख्या के आधार पर विश्वा का दूसरा सबसे बड़ा देश है। चीन के बाद भारत में सबसे ज्यादा लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। देश में मोबाइल नंबरों की संख्या की बात करें तो विकिपीडिया के मुताबिक साल 2020 तक 1,515,971,713 मोबाइल नंबर जारी किए जा चुके हैं। वहीं भारत में 95.48 फीसदी से अधिक मोबाइल यूजर्स प्रीपेड सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। 2019 में देश में मोबाइल यूजर्स की संख्या 116.83 करोड़ के पार थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved