img-fluid

पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 73 डॉलर प्रति बैरल के पार

June 15, 2021

 

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल की मांग बढ़ने से इसकी कीमत 73 डॉलर प्रति डॉलर के पार चला गया है। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को पेट्रोल 96.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 87.28 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबासइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई (Mumbai), चेन्नई (Chennai) और कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल क्रमश: 102.58 रुपये, 97.69 रुपये और 96.34 प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 94.70 रुपये, 91.92 रुपये और 90.12 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है। गौरतलब है कि बीते 4 मई से पेट्रोल 6.09 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 6.30 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।


उल्लेखनीय है कि दुनिया के अधिकांश देशों में लॉकडाउन (Lockdown) खुलने से अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल की मांग लगातार बढ़ रही है। इस वजह से कच्चे तेल का दाम 73 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है, जो तीन साल का उच्चतम स्तर है। इससे पहले जुलाई, 2018 में यह 73 डॉलर को पार कर गया था। एक दिन पहले कारोबार के बंद होते वक्त ब्रेंट क्रूड 73.30 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 71.31 डॉलर प्रति बैरल पर था। 

Share:

Coronavirus के नए 'डेल्टा प्लस' का पता चला, वैज्ञानिकों ने कहा, चिंता की बात नहीं

Tue Jun 15 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के तेजी से फैलने वाला ‘डेल्टा’ वैरिएंट अपना रूप बदलकर ‘डेल्टा प्लस’ या ‘एवाई.1’ बन गया है, किन्‍तु भारत में अभी इसे लेकर चिंतित होने की कोई बात नहीं है, क्योंकि देश में अभी इसके मामले बहुत ही कम हैं। वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी कि ‘डेल्टा प्लस’ प्रकार, वायरस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved