img-fluid

इस देश के ड्राइवर्स राइड के बदले करतें हैं sex, अध्‍ययन में हुआ खुलासा

June 14, 2021

युगांडा में HIV के खिलाफ अभियान में वहां के युवा अपनी हरकतों से कई मुश्किलें पैदा रहे हैं. एक नई स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि युगांडा के मोटरसाइकिल टैक्सी ड्राइवर (motorcycle taxi driver) का सेक्सुअल बिहेवियर वहां के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. यहां के ड्राइवर्स पैसे लेने के बदले अपने क्लाइंट्स से सेक्स कर रहे हैं. ये स्टडी मेकरेरे यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड एक्सटर्नल स्टडीज (CEES) ने की है.

युगांडा में मोटरसाइकिल ड्राइवर की नौकरी को बोडा बोडा कहा जाता है. यहां के ज्यादातर युवा इस नौकरी में हैं. स्टडी के अनुसार, 281 में से 12 फीसदी कमर्शियल राइडर्स पैसा ना दे पाने वाले अपने कस्टमर्स के साथ ट्रांजैक्शनल सेक्स में लिप्त पाए गए. 65.7% लोगों ने माना कि पिछले 12 महीनों में उन्होंने एक से ज्यादा पार्टनर के साथ सेक्स किया है.

स्टडी में पाया गया कि युगांडा के 23 फीसद ड्राइवर्स एक ही समय कई पार्टनर्स के साथ संबंध रखते हैं. वहीं इस सर्वे में 57.1% लोगों ने कबूला कि उन्होंने सेक्स के समय कंडोम का इस्तेमाल नहीं किया.



स्टडी के शोधकर्ता लिलियन मबाज़ी (Researcher Lillian Mbazzi) ने स्टडी के नतीजे जारी करते हुए कहा, ‘कई पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाना जोखिम भरा यौन व्यवहार है, खासतौर से बिना कंडोम के. इससे HIV, अनचाही प्रेग्नेंसी जैसे कई सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज हो सकते हैं. ये स्टडी बताती है कि युगांडा के युवाओं को गैर जिम्मेदाराना यौन व्यवहार और असुरक्षित यौन संबंधों के बारे में जागरुक करने की जरूरत है.

ये स्टडी युगांडा के वैकिसो और नामइंगो (namingo) जिले में की गई थी. युगांडा एड्स कमीशन के प्रमुख डेनियल बयाबाकामा ने कहा, ‘स्टडी में खुलासा हुआ है कि टैक्सी सर्विस का भुगतान ना कर पाने वाले ग्राहक इसके बदले सेक्स की पेशकश करते हैं. इनमें से ज्यादातर लोग कंडोम के बिना कई पार्टनर के साथ सेक्स करते हैं जोकि वास्तव में जोखिम भरा यौन व्यवहार है और ये चिंताजनक है.’

बयाबाकामा ने कहा, ‘इससे HIV संक्रमण निश्चित रूप से बढ़ेगा. बोडा बोडा को ये जानने की जरूरत है कि HIV अभी भी मौजूद है और लोग अभी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं.’ युगांडा में 5.6% लोग HIV से संक्रमित हैं. बयाबाकामा ने कहा कि ये स्टडी एक वेकअप कॉल की तरह है. अगर हम बोडा बोडा के इन मामलों को प्राथमिकता दें तो इसमें कमी आ सकती है.

बयाबाकामा ने कहा, ‘हमें उन्हें प्राथमिकता देनी चाहिए, उनकी मदद करनी चाहिए और HIV रोकथाम की सेवाएं देनी चाहिए जैसे कि मुफ्त कंडोम. इससे ये युवा ना तो वायरस के संपर्क में आ सकेंगे और ना ही उन्हें फैला सकेंगे.’

पैट्रिक नाम के एक बोडा बोडा ड्राइवर ने द गार्जियन न्यूज एजेंसी को बताया, ‘ट्रांजैक्शन सेक्स और कई सेक्सुल पार्टनर होना व्यावसायिक रूप से जोखिम भरा है लेकिन आप मुझसे और क्या उम्मीद रखते हैं. जब क्लाइंट पैसे ना दे पाए और उसके बदले सेक्स ऑफर करे तो मैं उसे फ्री में तो नहीं जाने दूंगा. जाहिर सी बात है कि बदले में मैं उसके साथ सेक्स करूंगा ही.’

जोसेफ नाम के अन्य ड्राइवर ने बताया, ‘कुछ महिला ग्राहक बहुत जिद्दी होती हैं. वो जानबूझ कर पैसे नहीं देनी चाहती हैं और बदले में सेक्स की डील करती हैं. जिसको दिलचस्पी होती है, वो इसे ऑफर को स्वीकार कर लेता है. बेशक, ज्यादातर समय हमारे पास कंडोम (condoms) नहीं होता है और हमें असुरक्षित यौन संबंध बनाना पड़ता है.

Share:

मिल श्रमिकों का पैसा फिर अधर में लटका

Mon Jun 14 , 2021
सांसद ने कहा था दो माह में हो जाएगा भुगतान-4 हजार मजदूरों का पैसा बिनोद मिल की जमीन बेचकर देना है उज्जैन। बिनोद बिमल के मजदूरों का पैसा दिसंबर-जनवरी में दिलाने की बात की गई थी लेकिन ऐसा लग रहा है कि 4 हजार से अधिक श्रमिकों का करीब 87 करोड़ रुपया अब कब मिलेगा, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved