• img-fluid

    पेट्रोल और डीजल के दाम क्‍यों छू रहे आसमान? पेट्रोलियम मंत्री ने बताई वजह

  • June 14, 2021


    नई दिल्‍ली। पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। कई जगह पेट्रोल (petrol) ने 100 रुपए के ऊपर का आंकड़ा टच कर लिया है। वहीं किसी किसी जगह डीजल भी 100 रुपए लीटर तक पहुंच गया है। विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रही है। कांग्रेस (Congress) ने कुछ दिन पहले आसमान छूती कीमतों को लेकर देश व्‍यापी प्रदर्शन भी किया। अब पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा कि मैं इस बात को स्‍वीकार करता हूं कि तेल की बढ़ती कीमतों से लोगों को परेशानी हो रही है। लेकिन केंद्र हो या राज्‍य सरकार(state government) एक साल में टीकों पर 35,000 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जा रहे हैं। अभी-अभी 1 लाख करोड़ रुपए खर्च करके प्रधानमंत्री जी ने मुफ्त खाद्यान देने के लिए गरीब कल्याण योजना शुरू की है।



    उन्‍होंने कहा कि हजारों करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खाते में जा रहे हैं। अभी-अभी किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए चावलों और गेंहू की एमएसपी की घोषणा की गई, ये सारे खर्च और देश में रोजगार सृजन के लिए, विकास के लिए निवेश की आवश्यकता हो रही है। ऐसे कठिन समय में हम कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च करने के लिए पैसे बचा रहे हैं।’

    धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने राहुल गांधी पर भी पलटवार किया। उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि पंजाब, राजस्थान (Rajasthan) और महाराष्ट्र जैसे कांग्रेस शासित राज्यों में ईंधन की कीमतें अधिक क्यों हैं। अगर उन्हें गरीबों की इतनी ही चिंता है तो उन्हें महाराष्ट्र (Maharashtra)के मुख्यमंत्री को कर कम करने का निर्देश देना चाहिए क्योंकि मुंबई में कीमतें बहुत अधिक हैं।

    Share:

    UP में निकाह के दौरान मचा बवाल, जब मुस्लिम नहीं, हिंदू निकला दूल्हा

    Mon Jun 14 , 2021
    यूपी के महराजगंज जिले की कोल्हुई (crusher) थाना क्षेत्र में रविवार (Sunday) को निकाह के दौरान बवाल मच गया. मौलवी जब निकाह पढ़वा रहे थे तो अरबी के कुछ शब्दों के उच्चारण में दूल्हा अटक गया. इससे लोगों को शक हुआ. पूछताछ शुरू हुई तो दूल्हे की पोल खुल गई. वो दूसरे मजहब का निकला. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved