डेस्क। फोन हमारी ज़िंदगी का ऐसा ज़रूरी हिस्सा है, जिसमें हमारी कई ज़रूरी और पर्सनल चीज़ें मौजूद होती हैं. हमारा फोन हमारे अलावा कभी-कभी घरवाले या दोस्तों के पास भी रहता है. ऐसे में हमेशा इस बात का डर बना रहता है कि काम पूरा करने के बाद घरवालों की नज़र हमारे फोन में किसी पर्सनल चीज़ पर ना पड़ जाए.
इसके अलावा हम सब के साथ ऐसा कई बार होता है जब हम किसी को अपना फोन कॉल करने के लिए देने पर हमारे दोस्त या घरवाले गैलरी में ताक-झांक करने लगते हैं. लेकिन ऐसे में एंड्रॉयड फोन का एक फीचर यूज़र को आसानी से बचा सकता है.
आज हम आपको एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपका फोन अनलॉक होने के बावजूद उसमें कोई छेड़खानी नहीं कर सकता है…
क्या है ये फीचर?
Screen Pinning फीचर कई स्मार्टफोन में ‘Pin the Screen’ नाम से भी आता है, जिससे फोन की किसी एक स्क्रीन को पिन किया जा सकता है. उदाहरण के तौर पर अगर यूज़र किसी को गैलरी को पिन करके अपने दोस्त को देता है तो वह गैलरी के अलावा कुछ और नहीं खोल पाएगा. ये फीचर एंड्रॉयड 5.0 वर्जन के बाद ज्यादातर स्मार्टफोन्स में दिया जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved