• img-fluid

    एक ऐसा गांव जहां क्रिप्टोकरेंसी है वैधानिक मुद्रा, लोगों का नहीं है बैंक खाता

  • June 13, 2021


    नई दिल्ली । भारत में बीते कुछ सालों में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर लोगों की रुचि बढ़ती जा रही है। हम आपको दुनिया के एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां लोग क्रिप्टोकरेंसी से दैनिक जीवन की चीजें जैसे राशन-सब्जी आदि खरीदते हैं। क्रिप्टोकरेंसी के जरिए अपने बिल भरते हैं।

    खबर के मुताबिक इस हफ्ते मंगलवार को अल सल्वाडोर (El Salvador) की संसद ने क्रिप्टोकरेंसी को वैधानिक मुद्रा का दर्जा दे दिया। देश के राष्ट्रपति नायिब बुलेक (Nayib Armando Bukele) की इसमें अहम भूमिका रही। हालांकि अल सल्वाडोर (Salvador) में बिटकॉइन (Bitcoin) पहले से स्वीकार किया जाता रहा है, लेकिन इसे लेना या ना लेना वॉलियंटरी था। लेकिन अब संसद की मंजूरी के बाद यहां के सभी बिजनेस को इसे स्वीकार करना होगा।


    सिर्फ उन्हें छूट होगी जिनके पास इसकी टेक्नोलॉजी नहीं। अल सल्वाडोर (El Salvador) की सरकार के इस फैसले के बाद सबकी निगाहें यहां के छोटे से गांव अल जोंटे की ओर मुड़ गई, जहां की अर्थव्यवस्था में क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) पिछले साल से रच-बस गई है। प्रशांत महासागर के तट पर बसा अल सल्वाडोर का ये गांव दुनियाभर में सर्फिंग के लिए मशहूर है।

    लोग यहां उठने वाली लहरों पर एडवेंचर (Adventure) का मजा लेने आते हैं। इस गांव की मुख्य आबादी मछुआरों की है और करीब 500 परिवार इस काम से जुड़े हैं। इस गांव में बिटकॉइन(Bitcoin) का उपयोग करना इतना आसान है कि लोग राशन, सब्जी खरीदने के साथ-साथ अपने बिलों का भुगतान भी क्रिप्टोकरेंसी में करते हैं। क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency)पर चलने वाला ये छोटा सा गांव अल सल्वाडोर की राजधानी से 50 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है।

    अल जोंटे में इस क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) वाली अर्थव्यवस्था की शुरुआत 2019 में हुई जब किसी अनजान डोनर ने यहां के एक स्थानीय नॉन-प्रॉफिट (Non-Profit) समूह के साथ मिलकर काम करना शुरू किया। अल सल्वाडोर की 70% आबादी के पास तो बैंक अकाउंट भी नहीं है।

    Share:

    Apple की गलती से Nude फोटो हुए लीक, लड़की को देंगे करोड़ों का हर्जाना

    Sun Jun 13 , 2021
    दिग्गज आईफोन निर्माता टेक कंपनी ऐप्पल (Apple) की एक गलती के चलते कंपनी एक लड़की को करोड़ों रुपए का हर्जाना देगी। बता दें कि युवती ने खराब हुए आईफोन (Iphone) को ठीक करने को दिया था लेकिन इस दौरान उसकी न्यूड तस्वीरें लीक (Nude photos leak) होकर सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved