नई दिल्ली। पोर्ट और एयरपोर्ट बिजनेस में परचम लहराने के बाद देश के दूसरे सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडाणी अब सीमेंट कारोबार में हाथ लगाने जा रहे हैं। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में Adani Enterprises ने कहा कि वह एक सब्सिडियरी कंपनी खोलने जा रही है जिसका नाम (Adani Cement) होगा। इसके लिए ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल 10 लाख रुपए और पेड-अप कैपिटल 5 लाख रुपए होगा।
(Adani Cement) का हेड-क्वॉर्टर गुजरात में होगा। दरअसल सीमेंट सेक्टर में आने वाले दिनों में ग्रोथ की बहुत ज्यादा संभावनाएं दिख रही हैं। ऐसे में गौतम अडाणी अपने लिए इस संभावनाओं में मौके की तलाश कर रहे हैं।जानकारों का कहना है कि देश की इकोनॉमी जब कोरोना की मार से उबरेगी तो सीमेंट सेक्टर में बूम दिखेगा। मॉर्गन स्टैनली के मैनेजिंग डायरेक्टर रिद्धम देसाई ने ईटी नाउ से बातचीत में कहा कि मैं आने वाले दिनों के लिए मेटल की जगह सीमेंट सेक्टर पर दांव लगाना चाहूंगा।
दो कंपनियों का आईपीओ लाने की तैयारी
इसी सप्ताह खबर आई थी कि गौतम अडाणी दो कंपनियों का आईपीओ लाने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें (Adani Wilmar) और (Adani Airport) का नाम सामने आया है। फूंड कंपनी को लेकर (Adani Wilmer) की बड़ी योजना है। कंपनी की योजना के मुताबिक (Adani Wilmer) 2027 तक भारत की सबसे बड़ी फूड कंपनी बन जाएगी।
अभी छह कंपनियां लिस्टेड हैं
इस समय अडाणी ग्रुप की छह कंपनियां लिस्टेड हैं। अडाणी ग्रुप की छह कंपनियों का टोटल मार्केट कैप हाल ही में 100 बिलियन डॉलर पार किया है। यह छह कंपनियां हैं- अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट एंड SEZ, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी पावर, अडाणी टोटल गैस और अडाणी ग्रीन एनर्जी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved