img-fluid

बॉलीवुड सिंगर पापोन का नया गाना हाते हात धोरी हुआ रिलीज

  • June 12, 2021


    मुंबई। बॉलीवुड सिंगर पापोन (Papon) का नया गाना हाते हात धोरी रिलीज हो गया है, जो उनके माता पिता के शाश्वत प्रेम को समर्पित है। बारिश के इस मौसम में गायक पापोन हाते हात धोरी नामक एक रोमांटिक सॉन्ग लेकर आए हैं।

    इस आसामी लव सॉन्ग (love song)को उन्होंने अपने माता पिता और असम के मशहूर संगीतकार जोड़ी अर्चना और खगेन महंत को समर्पित किया है। प्रसिद्ध गायक खगेन महंत की सातवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में इस आसामी गाने को बारिश के इस मौसम में रिलीज किया गया है।


    सजदा करूं, डांस इट आउट, पार होबो ऐ शोमोय, नीलांजोना और हाय रब्बा जैसे गीतों के निर्माण / प्रतिपादन करने के बाद, पापोन ने इस प्रेम गीत को स्वरबद्ध किया है।मुकुंदा सैकिया द्वारा लिखित और होपुन सैकिया द्वारा रचित पापोन का यह गीत एक स्वतंत्र एकल है जो पुराने जÞमाने के रोमांस और प्यार में रहने के विचार को रेखांकित करता है। इस गाने के म्यूजÞकि वीडियो में एक ऐसे बुजुर्ग जोड़े की प्रेम कहानी को दर्शाया गया है, जो एक दूसरे के साथ प्यार में हैं और इस प्यार के साथ वे जीवन की प्रेमयात्रा को तय कर चुके हैं।

    उनकी इस उम्र और हालात में प्यार इस तरह खिल कर बाहर आता है जिसे बयान करने के लिए शब्दों की आवश्यकता नहीं है और यही इस पारंपरिक रोमेंटिक सॉन्ग (Romantic Song) को अलग बनाता है। पापोन का कहना है, ‘‘हाते हात धोरी इस गाने के मेलोडी, लिरिक्स, और विजुअल में जिस तरह का प्यार कैप्चर किया गया है जिसकी अभिलाषा हर किसी को है।


    यह गाना मैंने अपने माता पिता को समर्पित किया है जिन्होंने 50 साल तक साथ में गाने गाएं और अपना पूरा जीवन संगीत को अर्पित कर दिया। यह एक बहुत ही प्यारी रचना है और यह बिना किसी दिखावे के शाश्वत प्रेम का संदेश देता है और यही इस गाने की खूबसूरती है। मैं इस गाने के प्रति लोगों के विचार जानने के लिए उत्सुक हूं।’’

    Share:

    ENG vs SL: श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड टी-20 टीम का एलान, छह साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी

    Sat Jun 12 , 2021
    लंदन। इंग्लैंड ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। इस टीम में छह साल बाद ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की वापसी हुई है। वोक्स ने अपना आखिरी टी-20 साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वोक्स के अलावा 16 सदस्यीय टीम में डेविड विली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved