इंदौर।32 निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रक्रिया जारी है। वहीं सरकारी अस्पतालों में भी दान में मिले ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं। वहीं एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भी 2 करोड़ रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। यह प्लांट नार्दन कोल फिल लिमिटेड द्वारा सीएसआर फंंड से लगवाया जाएगा। प्रदेश में ऐसे 5 मेडिकल कॉलेजों में ये प्लांट लग रहे हैं। वहीं एक करोड़ 75 लाख रुपए की राशि भोपाल एम्स को भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए दी जा रही है, जिसका चेक कल मुख्यमंत्री को सौंपा भी गया है।
कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा मरीजों की मौत समय पर ऑक्सीजन ना मिलने के चलते हुई, जिसके चलते अब 50 बिस्तर से बड़े अस्पतालों में अनिवार्य रूप से ऑक्सीजन प्लांट लगवाए जा रहे हैं। ऐसे 32 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना बना भी ली है, जिसके माध्यम से लगभग 51 मैट्रिक टन ऑक्सीजन की उपलब्धता आने वाले समय में मिलेगी। दरअसल अभी कोरोना की तीसरी लहर का भी हल्ला मचा हुआ है, जो महिलाओं-बच्चों के लिए घातक बताई जा रही है, जिसके चलते सरकारी और निजी अस्पतालों में 1600 से अधिक बेड महिलाओं-बच्चों के लिए बढ़वाए जा रहे हैं। वहीं ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित करने के अलावा ऑक्सीजन के जीरो वेस्टेज के लिए विशेषज्ञों की मदद और उसका ट्रेनिंग सेशन भी आयोजित करवाया जा रहा है। शहर के दानदाताओं ने राधास्वामी सत्संग परिसर में बने माँ अहिल्या कोविड केयर सेंटर के लिए भी 2 ऑक्सीजन प्लांट के लिए राशि डोनेट की है। वहीं मेडिकल कॉलेज इंदौर को भी 1500 एलपीएम क्षमता वाला 2 करोड़ रुपए कीलागत से बनने वाला प्लांट मिला है, जो कि नार्दन कोल फिल्ड लिमिटेड सिंगरौली द्वारा सीएसआर फंड से लगाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved